20.8.14

सूरज डूबा जाता है

अब जागा उत्साह हृदय में, रंग अब जीवन का भाता है,
पर सूरज क्यों आज समय से पहले डूबा जाता है ।

चढ़ा लड़कपन, खेल रहा था,
बचपन का उन्माद भरा था ।
मन, विवेक पर हावी होती,
नवयौवन की उत्श्रंखलता ।
बीत गया पर जीवन में, वह समय नहीं दोहराता है ।
देखो सूरज आज समय से पहले डूबा जाता है ।।१।।

प्रश्नोत्तर में बीता यौवन,
दर्शन, दिशा प्राप्त करके मन ।
अब अँगड़ाई लेकर जागा,
तोड़ निराशा के शत-बन्धन ।
लक्ष्य और मन जोड़ सके, वह शक्ति-सेतु ढह जाता है ।
देखो सूरज आज समय से पहले डूबा जाता है ।।२।।

जीवन पद्धतियों से लड़ने,
अपनी सीमाआें से बढ़ने ।
चलें कँटीली कुछ राहों पर,
निज भविष्य की गाथा गढ़ने ।
लगता क्यों अब जीवन मन का साथ नहीं दे पाता है ।
देखो सूरज आज समय से पहले डूबा जाता है ।।३।।

22 comments:

  1. रचना निःसंदेह बहुत सुंदर है पर इसमें मुझे हताशा के कुछ रंग भी नज़र आये। optimistic रहना बहुत ज़रूरी है..मुश्किलें आसान हो जाती हैं... ☺

    ReplyDelete
  2. सुन्दर कविता..... समय से पहले कुछ नहीं होता .......तेरा मन दर्पण कहलाये......

    ReplyDelete
  3. लगता क्यों अब जीवन मन का साथ नहीं दे पाता है ।
    देखो सूरज आज समय से पहले डूबा जाता है ।।३।।

    लयात्मक भाव प्रधान प्रश्नमूलक अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  4. जीवन का चक्र---कभी धूप कभी छांव.
    दिन का उजाला फैलना लाजमी है.

    ReplyDelete
  5. सुंदर प्रस्तुति...
    दिनांक 21/08/2014 की नयी पुरानी हलचल पर आप की रचना भी लिंक की गयी है...
    हलचल में आप भी सादर आमंत्रित है...
    हलचल में शामिल की गयी सभी रचनाओं पर अपनी प्रतिकृयाएं दें...
    सादर...
    कुलदीप ठाकुर

    ReplyDelete
  6. मन तो जीवन से ही पोषित होता है...और जीवन मन से समृद्ध...

    ReplyDelete
  7. लगता क्यों अब जीवन मन का साथ नहीं दे पाता है ।
    देखो सूरज आज समय से पहले डूबा जाता है ।।३।।
    बहुत बढिया गीत है. बधाई

    ReplyDelete
  8. अति सुन्दर अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  9. सुन्दर अभिव्यक्ति। बढिया गीत ...आभार

    ReplyDelete
  10. विषम परिस्थितयों में जीवन सरल नहीं चलता ...
    मन अच्छा है जीवन अच्छा ...
    बहुत बढ़िया ....

    ReplyDelete
  11. सुन्दर और सार्थक अभिव्यक्ति
    उत्कृष्ट प्रस्तुति
    सादर ----

    आग्रह है
    कृष्ण ने कल मुझसे सपने में बात की -------

    ReplyDelete
  12. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल शुक्रवार (21-08-2014) को "लेखक बनाने की मशीन" (चर्चा मंच 1712) पर भी होगी।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  13. मित्रों से मन की बात कहें , इस से निराकरण मिलता है ।
    फूलों का राजा कमल मात्र कीचड में ही तो खिलता है ॥

    ReplyDelete
  14. सूरज तो अपने समय पर ही डूबता है परन्तु शायद हमारा बचपन और यौवन अधिक लंबा समय चाहता है !
    मैं
    ईश्वर कौन हैं ? मोक्ष क्या है ? क्या पुनर्जन्म होता है ? (भाग २ )

    ReplyDelete
  15. bahut sundar ... aaj kaafi samay baad blog me aayi ... rachnatamktaa jaari hai yaha achha laga .. kuchhek blog me kai bahut puraani post dekh ke chinta hui.......... haa main apne dashboard par jaa nahi paa rahi hun ..kripya bataayen kaise janaa hoga ..

    ReplyDelete
  16. अरे नहीं , बादलों ने आकार कुछ समय के लिए ढक लिया होगा, समय से पहले सूरज नहीं डूबेगा.

    ReplyDelete
  17. बहुत अच्छी कविता है आपकी। हाल ही में मैंने एक ब्लॉग लिखना शुरू किया है। कृपया पढ़ कर अपने कमेंट्स या सुझाव दे। मेरे ब्लॉग का नाम दैनिक ब्लॉगर है। (http://dainikblogger.blogspot.in/)

    धन्यवाद
    अयान

    ReplyDelete
  18. प्रश्नोत्तर में बीता यौवन,
    दर्शन, दिशा प्राप्त करके मन ।
    अब अँगड़ाई लेकर जागा,
    तोड़ निराशा के शत-बन्धन ।
    लक्ष्य और मन जोड़ सके, वह शक्ति-सेतु ढह जाता है ।
    देखो सूरज आज समय से पहले डूबा जाता है ।।२।।
    ​​
    बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  19. यदि समय का सही उपयोग न हो पाया हो तो सूरज समय से पहले डूबा हुआ जान पड़ताहै।

    ReplyDelete
  20. क्या आपका तात्पर्य नवयौवन की उच्छृंखलता था. देख लें.
    …………………… ................................................. …………………………………………
    विचारों की धुंध के पार, अ-मन की और चलें।

    ReplyDelete
  21. सुन्दर और सार्थक अभिव्यक्ति
    उत्कृष्ट प्रस्तुति बढिया गीत ...आभार

    ReplyDelete