9.11.13

किस तरह गणना करें

कभी लगता, आज बढ़कर सिद्ध कर दूँ योग्यता,
कभी लगता, व्यग्र क्यों मन, है ठहर जाना उचित,
कभी लगता, व्यर्थ क्षमता, क्यों रहे यह विवशता,
कभी लगता, करूँ संचित, और ऊर्जा, कुछ समय,

यूँ तो यह विश्राम का क्षण, किन्तु मन छिटका पृथक,
तन रहा स्थिर जहाँ भी, मन सतत, भटका अथक,
ढूढ़ता है, समय सीमित, कहीं कुछ अवसर मिले,
लक्ष्य हो, संधान का सुख, रिक्त कर को शर मिले,

पर न जानूँ, क्या अपेक्षित, क्या जगत की योजना,
नहीं दिखता, काल क्रम क्या, क्या भविष्यत भोगना,
एक संरचना व्यवस्थित, व्यर्थ क्यों विकृत करूँ,
रिक्तता आकाश का गुण या क्षितिज विस्तृत भरूँ,

सोचता हूँ, क्या है जीवन, जीव का उद्योग क्या,
है यहाँ किस हेतु आना, विश्व रत, उपयोग क्या,
बूँद से हम, विश्व सागर, दे सकें क्या ले सकें,
खेलने का समय पाकर ठेलते रहते थकें,

या प्रकृति को मूल्य देना, जन्म जो पाया यहाँ,
अर्ध्य अर्पित ऊर्जा का, कर्म गहराया यहाँ,
मौन धारण, जड़ प्रकृति यह, बोलती कुछ क्यों नहीं,
चाहती क्या, मर्म अपने, खोलती कुछ क्यों नहीं,

काश, थोड़े ही सही, संकेत कुछ जीवन गहे,
दौड़ना कब, कब ठहरना, एक समुचित क्रम रहे,
विश्व सबका व्यक्त एकल या सभी का मेल है,
यह अथक प्रतियोगिता है या परस्पर खेल है,

जब नहीं कुछ ज्ञात, पथ पर कौन से हम पग धरें,
चाल मध्यम, गतिमयी या शून्यवत ठहरे रहें,
कर्म क्या, किस पर नियन्त्रण या स्वयं की मुक्ति का,
किस तरह गणना करें, अनुमान इस आसक्ति का।

32 comments:

  1. सोचता हूँ, क्या है जीवन, जीव का उद्योग क्या,
    है यहाँ किस हेतु आना, विश्व रत, उपयोग क्या,
    बूँद से हम, विश्व सागर, दे सकें क्या ले सकें,
    खेलने का समय पाकर ठेलते रहते थकें,


    जब नहीं कुछ ज्ञात, पथ पर कौन से हम पग धरें,
    चाल मध्यम, गतिमयी या शून्यवत ठहरे रहें,
    कर्म क्या, किस पर नियन्त्रण या स्वयं की मुक्ति का,
    किस तरह गणना करें, अनुमान इस आसक्ति का।

    कर्म करने की स्वतंत्रता है निष्काम रहकर कर्म करें। जीवन का ध्येय कृष्ण चेतना में विलीन होना है। सुन्दर रचना।

    ReplyDelete
  2. कभी लगता, व्यर्थ क्षमता, क्यों रहे यह विवशता,
    ढूढ़ता है, समय सीमित, कहीं कुछ अवसर मिले,
    एक संरचना व्यवस्थित, व्यर्थ क्यों विकृत करूँ
    बूँद से हम, विश्व सागर, दे सकें क्या ले सकें,
    मौन धारण, जड़ प्रकृति यह, बोलती कुछ क्यों नहीं
    विश्व सबका व्यक्त एकल या सभी का मेल है
    कर्म क्या, किस पर नियन्त्रण या स्वयं की मुक्ति का,
    !!
    क्या कमेंट करूँ
    कहने के लिए कुछ मिला ही नहीं ....

    ReplyDelete
  3. अज़ब सी छटपटाहट घुटन कसकन है असह पीडा समझ लो साधना की अवधि पूरी है । अरे घबरा न मन चुपचाप सहता जा सृजन में दर्द का होना ज़रूरी है ।

    ReplyDelete
  4. एक संरचना व्यवस्थित, व्यर्थ क्यों विकृत करूँ,
    रिक्तता आकाश का गुण या क्षितिज विस्तृत भरूँ,

    @ शानदार

    ReplyDelete
  5. "काश, थोड़े ही सही, संकेत कुछ जीवन गहे,
    दौड़ना कब, कब ठहरना, एक समुचित क्रम रहे,"

    काश...!
    ***
    सुन्दर कविता!

    ReplyDelete
  6. जीवन की ऊहापोह और व्यग्रता मन की ....गतिमय बने रहना ही श्रेयस्कर है ....

    ReplyDelete
  7. वाकई कभी कभी मन में छटपटाहट और द्वंद्व चलता रहता है ! खूबसूरत रचना !!

    ReplyDelete
  8. मौन धारण, जड़ प्रकृति यह, बोलती कुछ क्यों नहीं,
    चाहती क्या, मर्म अपने, खोलती कुछ क्यों नहीं,..

    मौन रह के भी प्राकृति तो बहुत कुछ कह जाती है ... बस मानव ही है जो समझ नहीं पाता ...

    ReplyDelete
  9. अन्तिम तीन अन्‍तरे सामूहिक अन्‍तर्चेतना का विचारणीय प्रवाह कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  10. Very beautiful, heart touching :)

    ReplyDelete
  11. आसक्ति की गणना का कोई मापदण्ड भौतिक रूप से उपलब्ध नही है, आध्यात्मिक जगत मे कोई सम्भवतः मार्ग हो।

    ReplyDelete
  12. गहन अभिव्यक्ति…

    ReplyDelete
  13. आनन्द आया। मगर होहियें वही जो राम रचि राखा

    ReplyDelete
  14. Anonymous9/11/13 20:32

    अतिशय उत्कृष्ट काव्य-चिंतन

    ReplyDelete
  15. काश, थोड़े ही सही, संकेत कुछ जीवन गहे,
    दौड़ना कब, कब ठहरना, एक समुचित क्रम रहे,
    विश्व सबका व्यक्त एकल या सभी का मेल है,
    यह अथक प्रतियोगिता है या परस्पर खेल है,
    YAH SAMAJH AA JAYE TO JIWAN SAFAL HO JAYE

    ReplyDelete
  16. वाह! सुन्दर कविता!

    ReplyDelete
  17. बहुत श्रेष्‍ठ रचना।

    ReplyDelete
  18. प्रकृति निरंतर अपने आपको अभिव्यक्त कर रही है. सिर्फ़ मन की ही द्विधा है. बहुत ही सशक्त भाव.

    रामराम.

    ReplyDelete
  19. प्रश्न ! प्रश्न और प्रश्न ! जीवन एक सवाल है....और हर सवाल का उत्तर भीतर है...जहाँ न विश्राम हैं, न श्रम...जहाँ न कुछ सहेजना है न लुटाना.. बस होना...

    ReplyDelete
  20. लय बद्ध सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  21. मेरे लिए तो किसी एक को चुन पाना संभव ही नहीं है।
    सारी के सारी कविता ही अनमोल है बेतरीन भावभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  22. बहुत सुन्दर कविता!!
    पुनश्च: प्रवीण जी! आपकी पिछली तीन पोस्टों पर जब जब मैंने कमेन्ट करना चाहा है, पूरा कमेन्ट लिखने के बाद मेरा लैपटॉप शट डाउन हो गया.. खासकर तब जब कमेन्ट बड़े हों. ऐसा लगातार कई बार हुआ है.. एक और किसी ब्लॉग पर भी ऐसा ही होता है.. कारण पता नहीं!!

    ReplyDelete
  23. बहुत सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  24. व्यग्रता, छटपटाहट, आकुल और प्रश्नों से घिरा मन. यही सत्य के संवाहक हैं.
    लम्बे समय के बाद आपने कविता लिखी और क्या खूब लिखी।

    ReplyDelete
  25. अति सुन्दर कृति..

    ReplyDelete
  26. टिप्पणीयां पढ़ कर ही समझने की कोशिश करता हूँ ...आपके सुंदर भावो को !
    शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  27. कश्मकश चलती ही रहती है जीवन की, क्या करें क्या ना करें !

    ReplyDelete
  28. "काश, थोड़े ही सही, संकेत कुछ जीवन गहे,
    दौड़ना कब, कब ठहरना, एक समुचित क्रम रहे,"

    ........बहुत सुन्दर कविता

    ReplyDelete
  29. बहुत बढ़िया सर ..

    ReplyDelete
  30. प्रभु की गणना में आस्था रखें । सबसे बड़ा सांख्यिक वही है ।

    ReplyDelete
  31. सच बड़ा कठिन है यह कार्य ...... सुंदर पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  32. जब नहीं कुछ ज्ञात, पथ पर कौन से हम पग धरें,
    चाल मध्यम, गतिमयी या शून्यवत ठहरे रहें,
    कर्म क्या, किस पर नियन्त्रण या स्वयं की मुक्ति का,
    किस तरह गणना करें, अनुमान इस आसक्ति का।

    बहुत सुंदर । गणना करना कठिन तो है, पर अपना काम उत्तम रीति से कर के प्राप्त फल को स्वीकारना ही सही मार्ग है।

    ReplyDelete