10.7.13

मैं किनारा रात का

मैं किनारा रात का,
उस पार मेरे सुबह बैठी,
बीच बहते स्वप्न सारे, हैं अनूठे।

मैं उजाला प्रात का,
कल छोड़ कितने स्वप्न आया,
क्या बताऊँ, रात के हर अंश रूठे।

मैं उमड़ना वात का,
चल पड़ा था रिक्त भरने,
मैं बहा कुछ देर, पथ में पत्र टूटे।

लक्ष्य मैं आघात का,
जो उठे हर दृष्टि से नित,
ले हमारा नाम, घातक तीक्ष्ण छूटे।

मैं धुरा अनुपात का,
जो न पाता एक भी तृण,
न्याय करता, पा सके सम्मान झूठे।

मैं बिछड़ना साथ का,
जो रहे बनकर अतिथिवत,
भाव के उद्योग में निर्जीव ठूठे।

तत्व मैं हर बात का,
जो न बहरी किन्तु गहरी,
और जीवन का सुखद आधार लूटे।

45 comments:

  1. लक्ष्य मैं आघात का,
    जो उठे हर दृष्टि से नित,
    ले हमारा नाम, घातक तीक्ष्ण छूटे।

    भई वाह ..आनंद आ गया !!

    ReplyDelete
  2. मैं किनारा प्रात का उस पार सुबह बैठी ...
    किनारे से उस सुबह के बीच की यात्रा ही तो जीवन है !

    ReplyDelete
  3. तत्व मैं हर बात का,
    जो न बहरी किन्तु गहरी,
    और जीवन का सुखद आधार लूटे।
    आपके कविता के मर्म की गहरइयो तक न पहुचने के वावजूद,पढने में आनंद ही आनंद ..............सुन्दर।

    ReplyDelete
  4. मैं बिछड़ना साथ का,
    जो रहे बनकर अतिथिवत,
    भाव के उद्योग में निर्जीव ठूठे।
    तटस्थ भव!

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर अर्थपूर्ण ..हिंदी के गूढ़ शब्दों से सजी रचना ..कुछ शब्दों के अर्थ समझने में दिक्कत आई ...आपकी कविता की शुरुआत मुझे बहुत अच्छी लगी !!! बधाई


    मेरी नयी रचना Os ki boond: इश्क....

    ReplyDelete
  6. जीवन की पूरी दार्शनिकता समाई है इस रचना में, बहुत ही सुंदर.

    रामराम.

    ReplyDelete
  7. जीवन से जुड़े भावों का प्रभावी चित्रण......

    ReplyDelete
  8. किनारे से उस पार तक जाने की यात्रा .... बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  9. मैं किनारा प्रात का उस पार सुबह बैठी ...बहुत सुन्दर शब्दों से जीवन यात्रा को दर्शाया..सुंदर रचना..आभार

    ReplyDelete
  10. '''मैं बिछड़ना साथ का,
    जो रहे बनकर अतिथिवत,...''
    वाह! आप जितना गद्य अच्छा लिखते हैं उतनी ही कविता भी.

    ReplyDelete
  11. Anonymous10/7/13 16:25


    मैं किनारा रात का,
    उस पार मेरे सुबह बैठी,
    बीच बहते स्वप्न सारे, हैं अनूठे।
    सुन्दर भाव ...

    ReplyDelete
  12. प्रवीण जी बुरा न मानें यह कविता शायद आपने शीघ्रता में लिखी और पोस्‍ट कर दी है। मन्‍तव्‍य अधूरे हैं। पता नहीं लोग बहुत सुन्‍दर, खूब कैसे कह देते हैं। क्‍या अब टिप्‍पणी करना औपचारिक हो गया है, आपको प्राप्‍त टिप्‍पणियां तो यही दर्शा रही हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप तक मन्तव्य नहीं पहुँच पाया, निश्चय ही कविता में कुछ कमी रह गयी होगी। भाव इसमें कुछ पूरा करने का है भी नहीं, बस उन तथ्यों को बताने का है, जो आधे अधूरे पड़े हैं और अपनी उस स्थिति के कारण व्यग्रोन्मुख हैं। पाठकों को दोष न दें, उन्हें कुछ न कुछ अपना सा लगा होगा। अगली बार निश्चय ही पूर्णता पाने के लिये प्रयत्नशील रहूँगा।

      Delete
    2. मुझे जैसा लगा ईमानदारी से कह दिया। सच्‍चाई में अगर किसी को मानहानि हुई हो तो क्षमाप्रार्थी हूँ।

      Delete
    3. जी, ऐसा कुछ भी नहीं है, आपका कुछ भी कहना हमें सोचने को बाध्य करता है।

      Delete
  13. पूर्ण भाव लिए अच्छी कविता..

    ReplyDelete
  14. शानदार भाव

    ReplyDelete
  15. मैं किनारा रात का,
    उस पार मेरे सुबह बैठी,
    बीच बहते स्वप्न सारे, हैं अनूठे

    ।सुन्दरम मनोहरं !

    तत्व मैं हर बात का,
    जो न बहरी किन्तु गहरी,
    और जीवन का सुखद आधार लूटे।

    सुन्दर है यह भी -तत्व मैं हर बात का ....बात गहरी .....

    ReplyDelete
  16. लक्ष्य मैं आघात का,
    जो उठे हर दृष्टि से नित,
    ले हमारा नाम, घातक तीक्ष्ण छूटे।
    वाह वाह वाह प्रवीण जी इस रचना ने तो मन मोह लिया कितनी सुन्दरता से सम्पूर्ण जीवन की आख्याति समेट ली है शब्दों में बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  17. क्या बात प्रवीण जी, आपका ये रंग तो पहली बार देखा मैने।
    बहुत सुंदर, बहुत सुंदर



    कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री असली चेहरा : पढिए रोजनामचा
    http://dailyreportsonline.blogspot.in/2013/07/like.html#comment-form

    ReplyDelete
  18. और जीवन-धार
    आकुल-तरल लहरों में सिमट,
    दो तटों के बीच में
    अविराम बहने को विवश !

    ReplyDelete
  19. मैं धुरा अनुपात का,
    जो न पाता एक भी तृण,
    न्याय करता, पा सके सम्मान झूठे।

    वाह !!! लाजबाब प्रस्तुति,,,

    ReplyDelete
  20. गीत की प्रारम्भिक पंक्तियाँ बहुत खूबसूरत हैं । आपके गीतों में भी गहन दर्शन होता है और वे कभी-कभी काफी गूढ और गम्भीर प्रतीत होते हैं--लक्ष्य मैं आघात का....सम्मान झूठे ।

    ReplyDelete
  21. अद्भुत ।शब्द और अर्थ के बीच व्याप्त रिक्त आकाश को पूर्ण करती सुंदर भावाभिव्यक्ति ।बहुत बधाई ।

    ReplyDelete
  22. अद्भुत .... सुंदर काब्य .. प्रवीण भाई

    ReplyDelete
  23. सन्नाट!! वाह!

    ReplyDelete
  24. -- बहुत सार्थक है बडोला जी आपकी टिप्पणी....वास्तव में टिप्पणियों में यही होरहा है....
    --- कविता कलात्मक दृष्टि से सुन्दर है.. पहले दो बंद स्पष्ट हैं ...परन्तु तत्पश्चात अस्पष्टता ...स्पष्ट है ,शब्द व अर्थार्थ संयोजित एवं संप्रेष्य नहीं हैं....यथा..

    मैं उमड़ना वात का---- वात उमड़ने की बजाय घुमड़ती है ..वात के बहने पर पत्र तो टूटते ही हैं...
    चल पड़ा था रिक्त भरने,
    मैं बहा कुछ देर, पथ में पत्र टूटे।

    लक्ष्य मैं आघात का, ---- अस्पष्ट है
    जो उठे हर दृष्टि से नित,
    ले हमारा नाम, घातक तीक्ष्ण छूटे।--- अस्पष्ट है ..क्या घातक व तीक्ष्ण क्या ...यदि घातक तीर है तो स्पष्ट भी होता है..

    मैं धुरा अनुपात का,---- धुरा अनुपात का...क्या? कौन न्याय करता...
    जो न पाता एक भी तृण,
    न्याय करता, पा सके सम्मान झूठे।

    तत्व मैं हर बात का,
    जो न बहरी किन्तु गहरी,---- अब बात बहरी आ क्या अर्थ...
    और जीवन का सुखद आधार लूटे। ---तत्व.. जीवन का सुखद आधार कैसे लूटे ??

    ---और फिर ये मैं कौन है स्पष्ट नहीं है ....शायद प्रत्येक तत्व का आत्म |

    ReplyDelete
    Replies
    1. वाह, आपकी व्याख्या से एक दृष्टिकोण तो मिल गया कि कविता से आपकी अपेक्षा क्या है? जो स्पष्ट था, उसके अतिरिक्त शेष अस्पष्ट की भी व्याख्या कर दी आपने। कितना कठिन हो जाता है सबके लिये लिख पाना। लगता है अभी तक अपने को ही व्यक्त कर सका हूँ, जब भाव आपकी तरह स्पष्ट हो जायेंगे, तब संभव कविता को आपकी दृष्टिकोण के अनुरुप लिखा जा सकेगा।

      Delete
  25. मैं उजाला प्रात का,
    कल छोड़ कितने स्वप्न आया,
    क्या बताऊँ, रात के हर अंश रूठे ..

    बहुत सुन्दर छंद ... कुछ पाने को विशेष कर रौशनी पाने के लिए स्वप्न का मोह तो त्यागना ही होता है ...

    ReplyDelete
  26. कुछ पंक्तियां क्लिष्ट प्रतीत हुई..तथा कुछ का शायद वो अर्थ मैं नहीं समझ पाया हूं जो आपने कहना चाहा है..फिर भी ओवरऑल प्रस्तुति अच्छी लगी....

    ReplyDelete
  27. भाव अर्थ और शब्द सौन्दर्य इस रचना में एक समस्वरता लिए है .

    ॐ शान्ति .

    ReplyDelete
  28. उस पार मेरे सुबह बैठी,
    बीच बहते स्वप्न सारे, हैं अनूठे।
    सुन्दर भाव ...प्रवीण जी

    ReplyDelete
  29. तत्व मैं हर बात का,
    जो न बहरी किन्तु गहरी,
    और जीवन का सुखद आधार लूटे।
    ........बहुत ख़ूबसूरत...ख़ासतौर पर आख़िरी की पंक्तियाँ...!!

    ReplyDelete

  30. मैं धुरा अनुपात का,
    जो न पाता एक भी तृण,
    न्याय करता, पा सके सम्मान झूठे।

    वाह ! न्याय करता पा सके सम्मान झूठे ......

    ReplyDelete
  31. अपने में बहुत सारी गूढता समेटे शानदार रचना !

    ReplyDelete
  32. तौबा तौबा खूब लिखते हैं आप ....

    ReplyDelete
  33. Destinations many.. in life
    it's the journey that really counts :)

    Just loved it... these lines reminded me a poem from Javed Akhtar
    Dilon mein tum apni
    Betaabiyan leke chal rahe ho
    Toh zinda ho tum

    ReplyDelete
  34. मैं उजाला प्रात का,
    कल छोड़ कितने स्वप्न आया,
    क्या बताऊँ, रात के हर अंश रूठे।

    ....बहुत खूब!

    ReplyDelete

  35. सुन्दर शब प्रयोग भावानुरूप .शुक्रिया आपकी टिप्पणियों का .

    मैं बिछड़ना साथ का,
    जो रहे बनकर अतिथिवत,
    भाव के उद्योग में निर्जीव ठूठे।

    ReplyDelete
  36. Tatva hi jivan ka aadhar hai .........sundar rachna........

    ReplyDelete
  37. जीवन के गहरे रंगों को व्यक्त करती कविता।
    कुछ पंक्तियाँ बेहद गूढ़ हैं .
    मेरी दृष्टि में यह आपकी सर्वश्रेष्ठ रचनाओं में शुमार नहीं की जा सकती।

    ReplyDelete
  38. I loved the poem esp the first line of each para :)

    ReplyDelete
  39. 'बीच बहते स्वप्न सारे, हैं अनूठे।'

    beautiful!

    ReplyDelete