8.12.12

मन है, तनिक ठहर लूँ

मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ 
बैठ मिटाऊँ क्लेश, रहा जो शेष, सहजता भर लूँ ।।

देखो तो दिनभर, दिनकर संग दौड़ रही,
यश प्रचण्ड बन, छा जाने की होड़ रही,
स्वयं धधक, अनवरत ऊष्मा बिखरा कर,
प्रगति-प्रशस्था, प्रायोजन में जोड़ रही ।
अस्ताचल में सूर्य अस्त, अब निशा समान पसर लूँ ।
मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ।।१।।

निशा बताये, दीपक कितना जल पाया है,
स्मृतियों में डूब, निरन्तर अकुलाया है,
इस आँगन में एक जगह तो छूटी फिर भी,
दिया तले जो तम है, अपनी ही छाया है ।
वाह्य-प्रतिष्ठा पूर्ण, हृदयगत निष्ठा मधुरिम भर लूँ ।
मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ।।२।।

प्रश्न साधते मौन, नहीं प्रिय कोई उपस्थित,
प्रगति-दम्भ मद, मत्सरवश जन, सभी अपरिचित,
आपाधापी इस प्रयत्न की व्यर्थ दिख रही,
आश्रय, प्रेम-प्रणेतों का ही भूल गया हित,
प्रगति-नगर तज गाँव चलूँ, मैं अपनी ठाँव ठहर लूँ ।
मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ।।३।।

मद-नद-प्लावित, बच्चों की किलकारी भूला,
चकाचौंधवश, मैं आँगन की क्यारी भूला,
माँ का बेटा, कनक-पंथ पर बढ़ते बढ़ते,
माँ का आँचल, प्रिय की आँखें प्यारी भूला,
प्रगति-जनित सम्मोहन घातक, रहूँ सचेत, उबर लूँ ।
मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ।।४।।

मन-आँगन में एक पूरा संसार बसा है,
भाव, विचार, दिशाओं का विस्तार बसा है,
कठिन पंथ कर सहज दिखाती, मूर्त सृजनता,
साम्य, संतुलित एक भविष्य आकार बसा है ।
शान्ति कुटी में बैठ, हृदयगत पीड़ायें सब हर लूँ ।
मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ।।५।।

जितनी गहरी जड़ें, पेड़ भी उतना ऊँचा,
पोषित जिनपर, टिका हुआ अस्तित्व समूचा,
निश्चय ही मैं, कर्म क्षितिज पर पहुँच गया पर,
किस आँगन की महक, हवा ने रुककर पूँछा ।
घर, समाज की प्रेम-समाहित, सोंधी माटी भर लूँ ।
मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ।।६।।

स्पर्धा की दौड़, हृदय में स्वप्न समाया,
सार्थक करता आशाओं को, बढ़ता आया,
मिली चेतना, हर प्रकार से पालित, पोषित,
जिन गलियों में खेला, उनको क्या दे पाया ।
लाखों आँखें बाट जोहतीं, आओ तनिक ठहर लूँ ।
मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ।।७।।

64 comments:

  1. वाह वाह....मजबूत शिल्प से बँधा गीत !

    ReplyDelete
  2. पूरी कविता अतुलनीय है और जिन पक्तियोँ ने मन की छुआ वे-

    जितनी गहरी जड़ेँ हैँ... ...सोँधी माटी भर लूँ

    ReplyDelete
  3. समय के सच को उजागर करती एक अच्छी कविता |

    ReplyDelete
  4. अतुलनीय उम्दा रचना

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर मन ...

    ReplyDelete
  6. सार्थक चिंतन प्रस्तुत करती सुघड़ कविता ।

    ReplyDelete
  7. मन तो बार बार लौटकर वहीं अस्तित्वनीड़ में ही पहुँच जाता है।पर यह सारा उहापोह भी शायद इस जीवन यात्रा का अपरिहार्य हिस्सा है,जो संग मिला, सो जी लेते है,जो छूट गया स्मृत करते है । बहुत सुंदर व भावप्रद।
    सादर- देवेंद्र
    मेरी नयी पोस्ट- कागज की कुछ नाव बनाकर उनको रोज बहा देता हूँ........

    ReplyDelete
  8. Awesome! बहुत खुबसूरत।

    दिया तले जो तम है, अपनी ही छाया है ।
    प्रगति-जनित सम्मोहन घातक, रहूँ सचेत, उबर लूँ ।
    लाखों आँखें बाट जोहतीं, आओ तनिक ठहर लूँ ।

    --आदमी देना भूल गया हैं, और यही सबसे बड़ी समसामयिक समस्या हैं चाहे वो किसी भी व्यवसाय की बात की जाये।

    बहुत खुबसूरत। प्रवीन भाई।

    ReplyDelete
  9. बेहद लाजवाब कविता ... जिन शब्दों ने मन को छु लिया वो ...
    दिया तले जो तम है, अपनी ही छाया है ।

    मेरी नयी पोस्ट पर आपका स्वागत है
    http://rohitasghorela.blogspot.in/2012/12/blog-post.html

    ReplyDelete
  10. निश्चय ही मैं, कर्म क्षितिज पर पहुँच गया पर,
    किस आँगन की महक, हवा ने रुककर पूँछा ।
    घर, समाज की प्रेम-समाहित, सोंधी माटी भर लूँ ।
    मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ

    ..............बेहद प्रभावशाली पंक्तियाँ गहन अभिव्यक्ति !

    ReplyDelete
  11. वाह और बस वाह ...
    आप कितने कुशल सर्जक और शब्द शिल्पी हैं बयान नहीं कर पा रहा।।।।
    शब्द नाकाफी हैं।।।।।
    मनुष्य अपने एक बेहद वैयक्तिक अंतर्मन के संसार में क्या क्या सोचता है आपने कितने ही भावपूर्ण शब्दों में ढाल दिया है .
    फिर कहूँगा इन कविताओं का कोई संग्रह प्रकाशित हो तो मैं खरीद कर अपने संकलन में रखना चाहूँगा !
    अपने काव्य कला से यशस्वी और कालजयी बनें -यही कामना है !

    ReplyDelete
  12. गुपचुप बातें करना ही सार्थक चिंतन है .... बहुत गहन भावों से सजी सुंदर रचना ...

    ReplyDelete
  13. मन-आँगन में एक पूरा संसार बसा है,
    भाव, विचार, दिशाओं का विस्तार बसा है,
    कठिन पंथ कर सहज दिखाती, मूर्त सृजनता,
    साम्य, संतुलित एक भविष्य आकार बसा है ।
    शान्ति कुटी में बैठ, हृदयगत पीड़ायें सब हर लूँ ।
    - इस घातक सम्मोहन के बीच मन की पुकार सुन पाना भी बड़ी बात है ऍ

    ReplyDelete
  14. 'एकांत मन' की पराकाष्ठा की परिणति मन के भीतर संजोई भीड़ से साक्षात्कार के रूप में होती है |

    ReplyDelete
  15. मन-आँगन में एक पूरा संसार बसा है,
    भाव, विचार, दिशाओं का विस्तार बसा है,
    कठिन पंथ कर सहज दिखाती, मूर्त सृजनता,
    साम्य, संतुलित एक भविष्य आकार बसा है ।
    शान्ति कुटी में बैठ, हृदयगत पीड़ायें सब हर लूँ ।
    मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ।।५।।

    उम्दा भाव

    ReplyDelete
  16. 'दिया तले जो तम है, अपनी ही छाया है '
    वाह! बहुत उम्दा प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  17. bhav aur shilp donon hi atulaniya . prashansa ke liye shabd kam pad rahe hain praveen ji .

    ReplyDelete
  18. स्पर्धा की दौड़, हृदय में स्वप्न समाया,
    सार्थक करता आशाओं को, बढ़ता आया
    kya baat hai pandey jee jeewan kee sarthakta to aashaon kee purnata me hee hai

    ReplyDelete
  19. बहुत ही सुन्दर ... आशा ओर विश्वास लिए उमंग का एहसास लिए ... मोहक काव्य ...

    ReplyDelete
  20. आपका लेखन सदैव उत्कृष्ट रहता है।

    ReplyDelete
  21. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    --
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (09-12-2012) के चर्चा मंच-१०८८ (आइए कुछ बातें करें!) पर भी होगी!
    सूचनार्थ...!

    ReplyDelete
  22. यह गीत एक सार्थक चिंतन का मार्ग दिखाता है, बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  23. निश्चय ही मैं, कर्म क्षितिज पर पहुँच गया पर,
    किस आँगन की महक, हवा ने रुककर पूँछा ।
    घर, समाज की प्रेम-समाहित, सोंधी माटी भर लूँ ।
    मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ,,,,

    सार्थक चिंतन कराता सुंदर गीत,,,,बधाई स्वीकारें प्रवीण जी,,,,

    ReplyDelete
  24. तनिक नहीं.. पूरी बातें करिये..
    जीवन की आपाधापी में सबसे महत्वपूर्ण काम ही छूट जाता है, खुद से बातें करना..
    बहुत सुन्दर रचना..

    ReplyDelete
  25. बहुत सुंदर!

    ReplyDelete
  26. वाह आपका ये अंदाज़ तो हमने पहली बार देखा है जी , सच में ही मन की गुपचुप बातें तो दिल को छू गई।
    ग्राम यात्रा : कुछ यादें , तस्वीरों में

    ReplyDelete
  27. मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ.

    अपने अंदर ई उहा पोह को समझने का प्रयत्न जरूर रंग लाता है.

    ReplyDelete
  28. प्रवीण जी, इस उत्कृष्ट कृति के लिए बधाई स्वीकार करें. हर शब्द दिल को लुभा गए.

    प्रगति-नगर तज गाँव चलूँ, मैं अपनी ठाँव ठहर लूँ ।
    मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ

    यह बिलकुल एक सच्ची अनुभूति है. बहुत सारी कमियों के बावजूद जो सुकून उस मिटटी में है वो इस धरा पर कही नहीं.

    ReplyDelete
  29. ठहरने का मन होना सौभाग्य का सूचक है। ठहरे बिना, स्थिर हुए बिना मन के पार नहीं जाया जा सकता।

    ReplyDelete
  30. मनमोहक काव्य-कृति..

    ReplyDelete

  31. कल 10/12/2012 को आपकी यह बेहतरीन पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपकी प्रतिक्रिया का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  32. मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ।
    बैठ मिटाऊँ क्लेश, रहा जो शेष, सहजता भर लूँ ।।

    गीतकार का भाव बोध ,गीत का विधान ,शब्द आयोजन ,भाव अर्थ सबसे बड़ा है इस गीत में .कहीं कहीं सायास प्रयास भी हैं पर भावना का निश्छल आवेग प्रबल है .

    ReplyDelete
  33. मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ..कवि मन की आंतरि‍क इच्‍छा...कि मन का अब कुछ करूं..जीवन जीने का संदेश देता है...शब्‍द चयन बहुत उत्‍कृष्‍ट हैं..बधाई

    ReplyDelete
  34. जितनी गहरी जड़ें, पेड़ भी उतना ऊँचा,
    पोषित जिनपर, टिका हुआ अस्तित्व समूचा,
    निश्चय ही मैं, कर्म क्षितिज पर पहुँच गया पर,
    किस आँगन की महक, हवा ने रुककर पूँछा ।
    घर, समाज की प्रेम-समाहित, सोंधी माटी भर लूँ ।
    मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ।

    सुंदर रचना ...

    ReplyDelete
  35. जितनी गहरी जड़ें, पेड़ भी उतना ऊँचा,
    पोषित जिनपर, टिका हुआ अस्तित्व समूचा,
    निश्चय ही मैं, कर्म क्षितिज पर पहुँच गया पर,
    किस आँगन की महक, हवा ने रुककर पूँछा ।
    घर, समाज की प्रेम-समाहित, सोंधी माटी भर लूँ ।
    मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ।

    सुंदर रचना ...

    ReplyDelete
  36. वाह... उम्दा, बेहतरीन अभिव्यक्ति...बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  37. बहुत ही बेहतरीन रचना है..बधाई स्वीकारें।

    ReplyDelete
  38. क्या बात है...वाह!! शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  39. निश्चय ही मैं, कर्म क्षितिज पर पहुँच गया पर,
    किस आँगन की महक, हवा ने रुककर पूँछा ।
    घर, समाज की प्रेम-समाहित, सोंधी माटी भर लूँ ।
    मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ...
    यह भाव हमेशा मन के साथ-साथ रहता है ...
    अनुपम भावों का संगम है यह अभिव्‍यक्ति

    सादर

    ReplyDelete

  40. जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ।
    बैठ मिटाऊँ क्लेश, रहा जो शेष, सहजता भर लूँ ।।

    भाव और भाषा के उत्तम संगम ने रचना को चार चाँद लगा दिए ... सुन्दर और सार्थक रचना के लिए बधाई ....

    ReplyDelete
  41. अति सुन्दर रचना...
    :-)

    ReplyDelete
  42. स्वगत कथन सी आपकी यह रचना अनु -गुंजित होती है रिवार्बरेट करती है देर तक .काटजू उवाच पर आपकी टिपण्णी के सन्दर्भ में इतना ही -बेशक 90 फीसद समाज जाति ,धर्म से आगे सोच नहीं पाता फिर भी उसके लिए अपभाषा का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं है .

    निशा बताये, दीपक कितना जल पाया है,
    स्मृतियों में डूब, निरन्तर अकुलाया है,
    इस आँगन में एक जगह तो छूटी फिर भी,
    दिया तले जो तम है, अपनी ही छाया है ।
    वाह्य-प्रतिष्ठा पूर्ण, हृदयगत निष्ठा मधुरिम भर लूँ ।
    मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ।।२।।

    ReplyDelete
  43. प्रत्‍येक छन्‍द अपने आप में स्‍वतन्‍त्र शब्‍द-चित्र लगता है।

    ReplyDelete
  44. बेहतरीन कविता....दो क्षण की जरुरत है बस..मगर वो मिले तो सही

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत ही बेहतरीन रचना है

      -- vivj2000.blogspot.com

      Delete
  45. रुक रुक कर मन कुछ बातें कर लें !
    बहुत सुन्दर !

    ReplyDelete
  46. नज़्म बहुत ही सुडौल शिल्प में है, मुझे उतनी समझ नहीं लेकिन पद्य के जानकार ज़रूर बता पाएंगे.... :)

    ReplyDelete
  47. मन है, तनिक ठहर लूँ
    मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ।
    बैठ मिटाऊँ क्लेश, रहा जो शेष, सहजता भर लूँ ।।

    खुद से साक्षात्कार कर लूं ,तो चलूँ

    रुकूँ पल भर फिर आगे बढ़ूँ

    बढ़िया आत्मालोचन करती खुद को तलाशती पूर्णता की तलाश में निकली रचना है यह .

    ReplyDelete
  48. बेहतरीन ......आपको पहली बार पढ़ा बढ़िया लगा ...आप भी पधारो मेरे घर पता है ....
    http://pankajkrsah.blogspot.com
    आपका स्वागत है

    ReplyDelete
  49. खुद से खुद की बातें ,बहुत अच्छी लगीं ......

    ReplyDelete
  50. जितनी गहरी जड़ें, पेड़ भी उतना ऊँचा,
    पोषित जिनपर, टिका हुआ अस्तित्व समूचा,
    निश्चय ही मैं, कर्म क्षितिज पर पहुँच गया पर,
    किस आँगन की महक, हवा ने रुककर पूँछा ।
    घर, समाज की प्रेम-समाहित, सोंधी माटी भर लूँ ।
    मन फिर है, जीवन के संग, कुछ गुपचुप बातें कर लूँ ।।६।।

    ....लाज़वाब! निशब्द करते भाव...

    ReplyDelete
  51. बहुत खुबसूरती से आत्मालोचन किया है आप ने प्रवीण जी..बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    --

    ReplyDelete

  52. शुक्रिया प्रवीण भाई आपकी उपस्तिथि तथा स्पीड हमें भी अतिरिक्त उत्साह से भर देती है .

    ReplyDelete
  53. बाँध लेने वाले गीत के लिए अभिनंदन!

    ReplyDelete