28.4.12

उन्होनें साथ निभाया

दस दिन की यात्रा थी, पैतृक घर की। बहुत दिन बाद छुट्टी पर गया था अतः अधीनस्थों को भी संकोच था कि जब तक अति आवश्यक न हो, मेरे व्यक्तिगत समय में व्यवधान न डाला जाये। घर में रहने के अतिरिक्त कोई और कार्य नहीं रखा था अतः समय अधिकता में उपलब्ध था। दस में तीन दिन ट्रेन में बीते। वे तीन दिन भी बचाये जा सकते थे यदि श्रीमतीजी की मँहगी सलाह मान हवाई यात्रा की जाती। डॉ विजय माल्या की एयरलाइन सिकुड़ने के कारण अन्य एयरलाइनें सीना चौड़ा कर पैसा कमा रही थीं। उनको और अधिक पैसा दे फार्च्यून कम्पनियों की दौड़ में और तेज दौड़ाया जा सकता था, उससे देश का ही भला होता, हम भले ही गरीबी रेखा के अधिक निकट पहुँच जाते। पर मेरे लिये रेल के प्रति व्यक्तिगत निष्ठा से अधिक महत्वपूर्ण वह अनुभव था जो अपने परिवार के साथ लम्बी ट्रेन यात्राओं में मुझे मिलता है। साथ ही साथ रेल के डब्बे में साथ चलते देश की विविधता और सांस्कृतिक सम्पन्नता का स्वरूप हर बार साधिकार आकर्षित करता है।

हमारी धरती से जुड़े रहने की इच्छा के आगे श्रीमतीजी की हवाई उड़ानें नतमस्तक हुयीं, ३ दिन की रेलयात्रा का अनुभव जीवन में और जुड़ गया। सबने यात्रा का भरपूर आनन्द उठाया, जी भर कर साथ खेले, फिल्में देखी, बातें की। इसके बाद भी पर्याप्त समय था जो कि रेल यात्रा में उपलब्ध था।

जब रेल यात्रा और घर में समय पर्याप्त हो तो लेखन और ब्लॉगजगत में अधिक गतिशीलता स्वाभाविक ही है। बहुत दिनों से समयाभाव में एकत्र होते गये वीडियो आदि के लिंक भी मुँह बाये खड़े हुये थे। ट्रेन में चार्जिंग की ठीक व्यवस्था थी पर नेटवर्क का व्यवधान था, घर में नेटवर्क की क्षीण उपस्थिति थी पर बिजली की अनिश्चितता थी। पिछली यात्राओं में डाटाकार्ड आदि साथ में थे पर अधिक काम में नहीं आये अतः इस बार मोबाइल फोन की जीपीआरएस सेवाओं पर ही निर्भर रहने का मन बनाया गया।

मैकबुकएयर और आईफोन साथ में थे, आईफोन में उपलब्ध इण्टरनेट को हॉटस्पॉट नामक सुविधा से मैकबुकएयर के लिये भी उपयोग में लाया जा सकता था। आईफोन का भारतीय नेटवर्क पकड़ना, उससे इण्टरनेटीय संचार निचोड़ना और उसे हॉटस्पॉट के माध्यम से मैकबुकएयर में पहुँचाना, यह सब प्रक्रियायें देखना शेष थीं। पिछली यात्राओं में जिस तन्त्र का उपयोग किया था उसके परिणाम उत्साहजनक नहीं रहे थे। दोनों ही यन्त्र पहली बार साथ में लम्बी यात्रा में जा रहे थे।

यह तो निश्चय है कि शहरों के पास नेटवर्क अच्छा रहता है और बड़े शहरों के पास गति भी अच्छी मिलती है। अब इसका पता कैसे चले, इसके लिये आईफोन का गूगल मैप सहायक सिद्ध हुआ। यदि सैटलाइट दृश्य न देख कर केवल मैप ही देखा जाये तो नेटवर्क की क्षीण उपलब्धता में भी आईफोन का गूगल मैप आपकी वर्तमान स्थिति और आसपास के शहरों की भौगोलिक स्थिति दे सकता है। उससे पूरी यात्रा में यह निश्चित होता रहा कि किस क्षेत्र में इन्टरनेट का उपयोग करना है और किस क्षेत्र में अन्य लेखन करना है।

जैसे ही इन्टरनेट उपलब्ध होता, गूगल रीडर में अनपढ़े सूत्र खोलते रहते, जब तक इण्टरनेट पुनः लुप्त न हो जाये। नेटवर्क की अनुपलब्धता के क्षेत्र में उन पर टिप्पणी लिखी जाती थी। जिन ब्लॉगों में टिप्पणी के लिये अलग पेज खुलता है, उन्हें भी पहले से खोल कर ही रखा जाता। एक बार सारी टिप्पणियाँ लिख जायें तब पुनः नेटवर्क की प्रतीक्षा रहती, उन्हें एक एक कर पब्लिश करने के लिये। यदि नेटवर्क में और भी देर रही तो समय लेखन में बिताया और भविष्य की रूपरेखा तय की। ३ दिन की यात्रा में कभी ऐसा लगा नहीं कि ब्लॉगजगत से संबंध टूट गया, अपितु इस विधि से यात्रा के समय न केवल अधिक ब्लॉग पढ़ सका और उन पर टिप्पणी भी करता रहा।

घर में नेटवर्क की लुकाछिपी बनी रही, दिन के कुछ समय तो नेटवर्क अनुत्तरित ही बना रहता, फिर भी ट्रेन की तुलना में उसकी उपलब्धता दुगुनी थी। सौभाग्य से बोर्ड की परीक्षा के समय में रात्रि की ३ घंटे की बिजली आपूर्ति राज्य सरकार ने सुनिश्चित की। इसके अतिरिक्त दिन में भी इधर उधर मिलाकर लगभग ४ घंटे बिजली बनी रहती। इतना समय पर्याप्त था दोनों यन्त्रों की पूरा चार्ज रखने का, उनके दिन भर चलते रहने के लिये। मैकबुकएयर की ६ घंटे की व नेटवर्किंग में निरत आईफोन की १६ घंटे की बैटरी पहली बार अपनी पूरी क्षमता प्रदर्शित कर पायीं। लिखने, पढ़ने, ब्लॉगजगत व अन्य क्रम बिना किसी व्यवधान के बने रहे।

बंगलोर में बिजली और हाईस्पीड इण्टरनेट की सतत उपलब्धता ने कभी यह अवसर ही नहीं दिया था कि अपने आईफोन व मैकबुकएयर की सही क्षमताओं को आँक पाता। वाईफाई में आईक्लॉउड के माध्यम से कब दोनों में समन्वय हो जाता था, पता ही नहीं चलता था। दोनों यन्त्रों और आईक्लॉउड के माध्यम से उनके आन्तरिक सुदृढ़ संबंध की परीक्षा ट्रेन यात्राओं में व ऐसे क्षेत्रों में जाने के बाद ही होनी थी जहाँ बिजली, इण्टरनेट और उसकी गति बाधित हो।

थोड़ा स्वयं को अवश्य ढालना पड़ा पर मैकबुकएयर, आईफोन, उनके आन्तरिक समन्वय, देश के नेटवर्क, उसमें उपस्थित इण्टरनेटीय तत्व, बिजली की उपलब्धता, बैटरी की क्षमता, इन सबने मिलकर वह गति बनाये रखी जिससे यात्रा में भी साहित्य कर्म कभी बाधित नहीं रहा। आधारभूत सुविधाओं के गर्त में भी समय निर्बाध बिताकर आये हैं, बस सबका धन्यवाद ही दे सकते हैं कि उन्होंने साथ निभाया।

69 comments:

  1. यात्राएं हमेशा यादगार होती है,कुछ न कुछ नया मिल ही जाता है

    ReplyDelete
  2. लगता है कि‍ आपके यहां सोलर चार्जर की बहुत सख़्त ज़रूरत है. ये, बि‍जली की कमी वाले कई क्षेत्रों में बहुत महत्‍वपूर्ण भूमि‍का नि‍भा रहे हैं

    ReplyDelete
  3. हाई टेक ब्लॉगर यात्री ...
    तकनीक की उपलब्धता सफ़र में भी पूरी दुनिया से जोड़े रखती है !

    ReplyDelete
  4. रोचक ज्ञानवर्धक आलेख ...!!

    ReplyDelete
  5. जब ब्लागिंग में कमी लगे , छुट्टी पर निकल जाना चाहिये। :)

    ReplyDelete
  6. समय संयोजन, कार्य संयोजन और गज़ट संयोजन ने यात्रा को यकीनन यादगार बना दिया होगा|

    ReplyDelete
  7. बिजली और हाईस्पीड इण्टरनेट की सतत उपलब्धता ने कभी यह अवसर ही नहीं दिया था कि अपने आईफोन व मैकबुकएयर की सही क्षमताओं को आँक पाता...चलिये इस बहाने ही सही...सब सुनिश्चित तो हुआ...:)

    अच्छा रहा आपका प्रयोगात्मक अनुभव- और हवाई की जगह रेल से सफर करना.

    ReplyDelete
  8. उपकरण भी आपके हाथों में पड़कर अपना चरित्र भूल जाते होंगे | वे तो बस आपकी इच्छानुसार यंत्रवत व्यवहार करते होंगे | उपकरणों को निचोड़ना कोई आपसे सीखे | आप द्वारा वर्णित गजेट बहुतों के पास हैं परन्तु उसका वे सधा हुआ प्रयोग नहीं कर पाते | आपके लेख जिज्ञासा उत्पन्न भी करते हैं और जिज्ञासा शांत भी कर देते हैं |

    ReplyDelete
  9. आपका प्रयोगात्मक अनुभव- अच्छा लगा,..लेकिन दैनिक कार्यों के लिए बिजली की कमी असहनीय लगती है


    MY RESENT POST .....आगे कोई मोड नही ....

    ReplyDelete
  10. बढ़िया प्रस्तुति ।
    शुभकामनाएं ।
    पुरानी यादें ताज़ी करें ।

    ReplyDelete
  11. कितना ऑर्गनाइज़्ड रहते हैं आप...वैसे अपने रेल प्रेम को किनारे रख भाभी की बात मान ही लेते ;)
    एनीवे, कौन कौन सी फ़िल्में देखी आपने, ये नहीं बताया ;)

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिग बैंग थ्योरी नामक धारावाहिक के तीन सीजन निपटा दिये इस यात्रा में...

      Delete
    2. तीन सीज़न!! वाह!

      Delete
  12. विविध तकनीकी जानकारियों से परिपूर्ण पोस्ट. अच्छा लगा.

    ReplyDelete
  13. ..सबसे बड़ी बात आप अपनों से ,अपने गाँव से मिल आये !

    ..यात्रा का असल आनंद तो रेलवे के द्वारा ही मिलता है,फिर आप तो विशिष्ट-यात्री ठहरे !

    ..आईफोन और मैकबुकएयर ने निश्चित ही आपको शेष दुनिया से जोड़े रखा, यात्रा में मैं तो केवल अपने गैलेक्सी-एस से ही काफी-कुछ काम चला लेता हूँ.गाँव में भी थोड़ा नेटवर्क काम कर जाता है.हाँ,चार्जिंग के लिए इन्वर्टर की मदद भी लेनी पड़ती है !

    ...आपने इन दस दिनों में कहीं ज़्यादा अच्छी जिंदगी जी ली है !

    ReplyDelete
  14. जितने अनमोल समय बांधे जा सकते थे , आपने बाँध लिए

    ReplyDelete
  15. परिवार के साथ रेलयात्रा और तकनीक भी साथी .....रोचक

    ReplyDelete
  16. प्रौद्योगिकी और दिनचर्या की जुगलबंदी

    ReplyDelete
  17. इतनी मेहनत और
    इतना जोड तोड ..

    इस पोस्‍ट से बहुत कुछ सीखने को मिला ..
    धन्‍य है पठन लेखन के प्रति आपकी निष्‍ठा !!

    ReplyDelete
  18. हम शहरों में रहकर कभी विपरीतताओं के बारे में विचार ही नहीं करते ! क्या बिना नेटवर्क के जीवन हम जैसे आई टी के लोगो के लिए अब संभव है ? विचार का एक नया दृष्टिकोण आपके ब्लॉग से मिला...

    ReplyDelete
  19. रेल यात्रा का आनन्द ही कुछ और है.
    वह दोहा है न -
    'पट पाँखे ,भखि काँकरे ,सपर परेई संग,
    सुखी परेवा जगत में एकै तुही विहंग '.
    अपनी रेल ,अपना परिवार , अपना गाँव ,ऊपर से नेटवाली निराली दुनिया का पूरा साथ - वाह !

    ReplyDelete
  20. नयी नयी तकनीकि का प्रयोग कोई आपसे सीखे .... बढ़िया जानकारी

    ReplyDelete
  21. रेल यात्रा और घर जाना , ऐसे में ब्लॉगजगत से दूर रहना एक मेडिटेशन जैसा होता है .
    कभी तो ब्रेक लेना चाहिए भाई जी . :)

    ReplyDelete
  22. हर बात का ध्‍यान रख कितना सही इस्‍तेमाल करते हुए सब कुछ कितने सुचारू तरीके से किया आपने यात्रा के दौरान ...

    ReplyDelete
  23. समय का सदुपयोग भी हो गया और यात्रा का आनन्द भी ………रोचक

    ReplyDelete
  24. रोचक और बढ़िया जानकारी..आभार..

    ReplyDelete
  25. Thanks to the technologies we have at our end today! Nothing is difficult to obtain or achieve.
    Hope you had a joyous trip :)

    ReplyDelete
  26. वाह आपके समय और स्थान प्रबंधन का जबाब नहीं ..ये जानकारियाँ यात्रा में बहुत काम आएँगी .

    ReplyDelete
  27. बढ़िया जानकारी..आभार..

    ReplyDelete
  28. बहुत रोचक जानकारी...

    ReplyDelete
  29. वाह...बहुत सुन्दर, सार्थक और सटीक!
    आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  30. मै भी अभी ४ दिन बाद यात्रा से लौटा तो एकदम ब्लॉग लिखने पढने से दूर ही रहा . आपके अनुभव से सहमत है

    ReplyDelete
  31. रेल से भी कभी बाहर निकलो, घर का वर्णन भी करिए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आने वाले समय में सबका वर्णन किया जायेगा, कहने को बहुत कुछ है।

      Delete
  32. कल 29/04/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    हलचल - एक निवेदन +आज के लिंक्स

    ReplyDelete
  33. प्रौद्योगिकी की कृपा से निर्बाधव मंगलमय यात्रा करते रहें ..

    ReplyDelete
  34. तकनीक की तरक़्की ने न सिर्फ़ दूरी कम की है बल्कि देरी भी कम कर दी है।

    ReplyDelete
  35. अजीत गुप्ता जी का प्रश्न सही हैं घर का भी हल बताएं या नेट की स्पीड बताते रहेंगे :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, घर का और घर वालों का हाल भी बतायेंगे।

      Delete
  36. yaatra to aapki shandar rahi padkar bahut accha laga ab ghar per kaise waqt gujara usko bhi batayein...........

    ReplyDelete
  37. सच में अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  38. प्रोद्योगिकीय क्षमता का बढ़ता प्रभाव और परम्परा ,रेलगाड़ी और अखंड भारत दर्शन दोनों संग साथ रहे आपके और ब्लॉग भी .ताश के बावन पत्ते भी फिर भी समय की इफरात ,हवाई यात्रा में वह बात कहाँ अब उड़े अब लैंड करो फिर चेकिंग ,फिर ये फिर वो ,ट्रेन से यात्रा करो तो लगता है यात्रा की गई है .बधाई घर आके ऋचार्जिंग की दम खम कानपुर में ही मिलता है बेंगलुरु वालों को .
    आपकी द्रुत टिपण्णी के लिए शुक्रिया .कृपया यहाँ भी पधारें -शनिवार, 28 अप्रैल 2012

    ईश्वर खो गया है...!

    http://veerubhai1947.blogspot.in/
    आरोग्य की खिड़की
    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/2012/04/blog-post_992.html

    महिलाओं में यौनानद शिखर की और ले जाने वाला G-spot मिला
    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/

    ReplyDelete
  39. तारतम्यता और रोचकता बरकरार ..
    जानकारी भी

    ReplyDelete
  40. आधुनिक तकनीक से अनजान हूँ.
    आपके लेख से अच्छी जानकारी मिलती है.

    ReplyDelete
  41. इस यात्रावृत्‍तांत की विशेषता है इसकी सरल और सहज शबदावली जो पाठक की रूचि बनाए रखती है। तकनीक और यंत्रों के बिना तो वास्तव में जीवन अधूरा है।
    रोचक यात्रावृत्‍तांत !

    ReplyDelete
  42. सुंदर आलेख और यात्रा वृत्तांत.

    नेट की उपलब्धता सचमुच यात्रा के दौरान परेशानी का कारण रहता है. हवाई यात्रा में तो बात समझ में आती है परन्तु रेल यात्रा में नेट उपलब्धता होनी ही चाहिये. कुछ गाड़ियों में सुना है वाई फाई शुरू किया है लेकिन यह सुबिधा शीघ्र सारी गाड़ियों में लगाई जानी चाहिये.

    ReplyDelete
  43. सुन्दर आलेख , साथ में रोचकता और नवीनता लिए हुए ..!

    ReplyDelete
  44. आपके उन्नत तकनीकी उपकरणों को उपयोग करते हुए और उनके बारे में बेहतरीन जानकारी हमेशा अच्छी लगती है।

    इस बार हम भी रेलयात्रा का लंबा अनुभव अगले महीने लेने जा रहे हैं, इस बार समय का सदुपयोग करने के लिये पूरी तरह से तैयार होकर जायेंगे, डाटाकार्ड, जीपीआरएस और किताबें, बहुत सारी किताबें और फ़िल्में बाकी हैं, और वाकई जो मजा लंबी रेलयात्रा का है वो कम समय में हवाई यात्रा में नहीं आता । उम्मीद है कि इस बार ट्रेन में चार्जिंग की दिक्कत नहीं आये, नहीं तो किताबें हैं साथ देने के लिये :)

    ReplyDelete
  45. हम मशीनी मानव................
    पहले अंग्रेजो की गुलामी अब इन गेजेट्स की......................


    कुदरती तौर पर ईश्वर ने इंसान को ऐसा ही बनाया है..
    :-)

    शुभ हो....मंगलमय हो...

    ReplyDelete
  46. हमको तो यात्रा में किताबें पढ़ने में अधिक मजा आता है।

    ReplyDelete
  47. सही कहा आपने बस सबका धन्यवाद ही दिया जा सकता है कि पूरी यात्रा के दौरान इनहोने आपका साथ निभाया वैसे आईफोन का सदुपयोग हमने भी बहुत किया है यहाँ यूरोप घूमने में वाकई उस पर उपलब्ध गूगल मॅप और अन्य एप्लिकेशन के जरिये किसी भी जगह से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी बहुत आसानी से उपलब्ध हो जाती है।

    ReplyDelete
  48. आप तो बस आप हैं कितने उपकरणों को एक सात इस्तेमाल कर समय का सदुपयोग करना कोई आप से सीखे । इससे फायदा तो हमारा बी हुआ चिप्पणी जो पाई ।

    ReplyDelete
  49. chaahein aaaapke comments hon yaa aapske sansmarn...ek sidhhastata ke dars han hote hian..mere blog par aapka aana mujhe nirantar prerit karta hai ke bhee main tkuch badhiyaa likoo...sadar badhayee aaaur amantran ke sath

    ReplyDelete
  50. हमेशा की तरह रोचक. साहित्य के प्रति आपके समर्पण और प्रबंधन कौशल का प्रमाण. गाँव कैसा लगा? यह भी बताएं कभी.

    ReplyDelete
  51. फिलहाल तो मैंने प्रिंट आउट निकाल लिया है... जल्दी में हूँ... शाम में पढ़ कर कमेन्ट करता हूँ... आपकी पोस्ट बिना पढ़े कमेन्ट करने का मन नहीं करता है... आफ्टर ऑल क्वालिटी डिज़र्व बेस्ट... कौम्प्लिमेंट्स ....

    ReplyDelete
  52. ब्लॉग बुलेटिन में एक बार फिर से हाज़िर हुआ हूँ, एक नए बुलेटिन "जिंदगी की जद्दोजहद और ब्लॉग बुलेटिन" लेकर, जिसमें आपकी पोस्ट की भी चर्चा है.

    ReplyDelete
  53. आधारभूत सुविधाओं के गर्त में भी समय निर्बाध बिताकर आये हैं, बस सबका धन्यवाद ही दे सकते हैं कि उन्होंने साथ निभाया।
    प्रवीण जी ! निश्चय ही आधुनिक जीवन की व्यस्तता में अब एक और आयाम जुड़ गया है ब्लॉग जगत से सम्पर्कित रहना ,साहित्य कर्म करते रहना ,विविधता से भर दिया है ब्लॉग ने जीवन को यत्रा को ,जन्म को मृत्यु को .मिलन को विछोह को .मैंने अपना ब्लॉग अभी से एक भरोसे मंद आदमी के नाम कर दिया है .वही ज़ारी रखेंगे अब इसे .फिलवक्त उनका अवतरण गेस्ट आइटम के रूप में जब तब होता हैमेरे ब्लॉग पर .
    बढ़िया यात्रा कम प्रोद्योगिकीय वृत्तांत .आभार आपका .

    कृपया यहाँ भी पधारें
    सोमवार, 30 अप्रैल 2012

    सावधान !आगे ख़तरा है

    सावधान !आगे ख़तरा है

    http://veerubhai1947.blogspot.in/
    रविवार, 29 अप्रैल 2012

    परीक्षा से पहले तमाम रात जागकर पढने का मतलब

    http://veerubhai1947.blogspot.in/
    रविवार, 29 अप्रैल 2012

    महिलाओं में यौनानद शिखर की और ले जाने वाला G-spot मिला

    http://veerubhai1947.blogspot.in/
    शोध की खिड़की प्रत्यारोपित अंगों का पुनर चक्रण

    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/शुक्रिया .
    आरोग्य की खिड़की

    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/

    ReplyDelete
  54. जाने किस किस ने साथ निभाया होगा, काहे भूल कर भी जिक्र नहीं किये उस निगोड़े चाय वाले का... :)

    ज्ञानवर्धक पोस्ट, मात्र ग्यानी लोगों के लिए,

    साधुवाद.

    ReplyDelete
  55. आप लंबी यात्रा पर हों और सबसे जुड़े भी रहें ...इससे अच्छा और क्या हो सकता है । बहुत अच्छी पोस्ट ...

    ReplyDelete
  56. अभिनव प्रोद्योगिकी ने बदल दिए हैं यात्रा के स्वर और बुनावट अब रास्ते में खेत खलिहान नहीं सिग्नल ढूंढता है मन इंटर -नेटीय.

    .कृपया यहाँ भी पधारें -

    सोमवार, 30 अप्रैल 2012

    जल्दी तैयार हो सकती मोटापे और एनेरेक्सिया के इलाज़ में सहायक दवा

    http://veerubhai1947.blogspot.in/

    ReplyDelete
  57. In upkarno ka ek side-effect ye hai ki hm machino se adhik aur insaano se kam ghul-mil paate hain....

    ReplyDelete
  58. प्रवीण जी यात्रा का आनंद भी लिया और आज के अंतरजाल की बहुत सी जानकारियां भी मिली बहुत आभार

    ReplyDelete
  59. आपकी हिंदी को पढकर मजा आया । लगभग त्रुटिहीन और बहुत ही सुंदर । उपर से हिंदी में इतना बढिया लेखन । आपके ब्लाग पर पहली बार आया पर मन लगा ।

    ReplyDelete
  60. यात्रा हमेशा बहुत कुछ देती है... आपकी लेखकीय निरंतरता यूँ ही बनी रहे!
    सादर!

    ReplyDelete
  61. भारत में अपनों से मिलना ही पर्यटन है तीर्थ यात्रा है व्यस्त हो चली है ज़िन्दगी .

    कृपया यहाँ भी पधारें -
    डिमैन्शा : राष्ट्रीय परिदृश्य ,एक विहंगावलोकन

    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/
    सोमवार, 30 अप्रैल 2012

    जल्दी तैयार हो सकती मोटापे और एनेरेक्सिया के इलाज़ में सहायक दवा

    ReplyDelete
  62. इसलिए न कहा जाता है, कर्मयोगी पाहाड़ छेद राह निकाल निकाल सकता है, समुद्र में महल बना सकता है और आसमान में सीढ़ी laga सकता है...

    बस आप आपने अनुभव इसी तरह बांटते रहिये, हम प्रेरणा लेने की कोशिश ने रहेंगे..

    ReplyDelete
  63. मैकबुक एयर आपके लेखों के कारण, खूब पापुलर हो गयी है !
    जितनी जानकारी आपने दी है वह ब्लॉग जगत में दुर्लभ सी थी ...
    शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  64. समय को अपने साथ लेकर चलना और ऐक-ऐक पल का लुफ्त उठाना ,सिखऩे को बहुत कुछ मिल रहे हैं मुझे।ब्लागो की दुनियां ईतनी खुबसुरत है मुझे मालुम नही था।बहुत सुन्दर।आपको कोटि-कोटि नमन।

    ReplyDelete
  65. यात्राओं का अलग ही मज़ा है ... हम भी अभी अभी एक यात्रा कर के लौटे हैं ...

    ReplyDelete