इसके पहले कि हम कहानी और विषय की चर्चा करें, चेतन भगत के बारे में जान लें, लेखकीय मनःस्थिति समझने के लिये। बिना जाने कहानी और विषय का आनन्द अधूरा रह जायेगा।
चेतन भगत का जीवन, यदि सही अर्थों में समझा जाये, वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को समझने के लिये एक सशक्त उदाहरण है। अपने जीवन के साथ हुये अनुभवों को बहुत ही प्रभावी ढंग से व्यक्त भी किया है उन्होंने। फ़ाइव प्वाइण्ट समवन में आईआईटी का जीवन, नाइट एट कॉल सेन्टर में आधुनिक युवा का जीवन, थ्री मिस्टेक ऑफ़ माई लाइफ़ में तैयारी कर रहे विद्यार्थी का जीवन, टू स्टेट में आईआईएम का जीवन और इस पुस्तक में शिक्षा व्यवस्था का जीवन। हर पुस्तक में एक विशेष पक्ष पर प्रकाश डाला गया है, या संक्षेप में कहें कि शिक्षा व्यवस्था के आसपास ही घूम रही है उनकी उपन्यास यात्रा।
कहानी में तीन प्रमुख पात्र हैं, गोपाल, राघव और आरती। गोपाल गरीब है, बिना पढ़े और अच्छी नौकरी पाये अपनी गरीबी से उबरने का कोई मार्ग नहीं दिखता है उसे। अभावों से भरे बचपन में बिताया समय धन के प्रति कितना आकर्षण उत्पन्न कर देता है, उसके चरित्र से समझा जा सकता है। शिक्षा उस पर थोप दी जाती है, बलात। राघव मध्यम परिवार से है, पढ़ने में अच्छा है पर उसे जीवन में कुछ सार्थक कर गुजरने की चाह है। आईआईटी से उत्तीर्ण होने के बाद भी उसे पत्रकार का कार्य अच्छा लगता है, समाज के भ्रष्टाचार से लड़ने का कार्य। आरती धनाड्य परिवार से है, शिक्षा उसके लिये अपने बन्धनों से मुक्त होने का माध्यम भर है।
वाराणसी की पृष्ठभूमि है, तीनों की कहानी में प्रेमत्रिकोण, आरती कभी बौद्धिकता के प्रति तो कभी स्थायी जीवन के प्रति आकर्षित होती है। तीनों के जीवन में उतार चढ़ाव के बीच कहानी की रोचकता बनी रहती है। कहानी का अन्त बताकर आपकी उत्सुकता का अन्त कर देना मेरा उद्देश्य नहीं है पर चेतन भगत ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि इस पुस्तक पर भी एक बहुत अच्छी फिल्म बनायी जा सकती है।
कहानी की गुदगुदी शान्त होने के बाद जो प्रश्न आपके सामने आकर खड़े हो जाते हैं, वे चेतन भगत के अपने प्रश्न हैं, वे हमारे और हमारे बच्चों के प्रश्न हैं, वे हमारी शिक्षा व्यवस्थता के अधूरे अस्तित्व के प्रश्न हैं।
प्रश्न सीधे और सरल से हैं, क्या शिक्षा हम सबके लिये एक सुरक्षित भविष्य की आधारशिला है या शिक्षा हम सबके लिये वह पाने का माध्यम है जो हमें सच में पाना चाहिये।
मैं आपको यह नहीं बताऊँगा कि मैं क्या चाहता था शिक्षा से और क्या हो गया? पर एक प्रश्न आप स्वयं से अवश्य पूछें कि आज आप अधिक विवश हैं या आपके द्वारा प्राप्त शिक्षा। चेतन भगत तो आज अपने मन के कार्य में आनन्दित हैं, सारी शिक्षा व्यवस्था को धता बताने के बाद।
प्रत्येक पुस्तक कुछ कहती है।
ReplyDeleteएक दिन छठी कक्षा के बच्चों से प्रश्न किया था,शिक्षा से क्या होता है ,अधिकतर बच्चों ने कहा बड़े आदमी बनेंगे,कुछ ने कहा ,डॉक्टर,इंजिनियर बनेंगे, पर मैं उत्तर की प्रतीक्षा में अभी था.एक लड़के ने उत्तर दिया,'हम अच्छे इन्सान बनेंगे',मैंने उसे शाबाशी दी.
ReplyDeleteअकसर हम कक्षा में पाठ्यक्रम से इतर बच्चों को बताया करते हैं कि केवल परीक्षा देने और जीविकोपार्जन के लिए नहीं पढाई की जाती,इससे हमें सही-गलत चीज़ों की 'समझ' आती है !
निश्चित ही यह उपन्यास हमारा मनोरंजन करेगा,फिल्म के द्वारा भी , पर इस व्यवस्था को तो ऐसे ही चलना है !
शिक्षा व्यवस्था में खोट है तब तो स्वयं को विकसित मानव कह कर अराजकतावादी हो रहे हैं सब . सीधा अर्थ है असंतुष्टि .
ReplyDeleteप्रवीण जी,
ReplyDeleteचेतन की यह पुस्तक अभी पढ़ नहीं सका हूँ। पिछली दोनों पुस्तकें निश्चय ही दमदार थीं। उन दोनों पुस्तकों के हिन्दी संस्करण होने चाहिए थे।
चेतन भगत का वैचारिक मंथन हमेशा गहरा ही होता है..... शिक्षा व्यवस्था को लेकर उनके मन की टीस और उनका लेखन बहुत सोचने को विवश करता है |
ReplyDeleteपहले तो चेतन भगत की इस नयी कृति से परिचय कराने के लिए आभार! अपरंच, शिक्षा का तो कोई विकल्प नहीं है मगर यह एक शाश्वत सा सवाल बन गया है कैसी शिक्षा ? मात्र उदर पूर्ति के लिए शिक्षा या फिर वह शिक्षा जिसके लिए कहा गया है -या शिक्षा सा विमुक्तये! मनुष्य को जीवन की किसी भी नकारात्मकता से पूर्णतया विमुक्त कर देना ही शिक्षा का असली और उदात्त मकसद है .....मगर हमने जैसा अपने भी कहा अपने लिए खुद ऐसे भूल भुलैये बना दिए हैं जिससे निकलना मुश्किल हो गया है -चेतन ऐसी ही विसंगतियों को उभारने और हमें आईना दिखने में पारंगत होते जा रहे हैं ...एक लम्बी बहस है प्रवीण जी -हम कितने ही वहां नहीं हैं जहां हमें होना था अर्थात कितने ऐसी जगहों पर रह गए जहाँ उन्हें नहीं होना था ......
ReplyDeleteशिक्षा व्यवस्था की खामियां जो चेतन भगत ने बताई हैं वे तो सबको पता हैं। वे कोई वैकल्पिक व्यवस्था बताते तो बेहतर होता। :)
ReplyDelete..पढ़ना पड़ेगा।
ReplyDeleteशिक्षा एक सार्थक जीवन का आधार है ....
ReplyDeleteपुस्तक पढ़ी नहीं है अभी। पढ़नी होगी।
ReplyDeleteचेतन भगत के अपने प्रश्न हैं, वे हमारे और हमारे बच्चों के प्रश्न हैं, वे हमारी शिक्षा व्यवस्थता के अधूरे अस्तित्व के प्रश्न हैं।
ReplyDeleteहमारी शिक्षा व्यवस्था का अधूरा अस्तित्व तो विचारणीय है ही ...चेतन भगत का कार्य सराहनीय है जो अपने लेखन से इस ओर सबका ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं ....बहुत लोग सोचेंगे तब ही कोई राह निकलेगी ....वर्ना व्यवस्था के हाथों बहुत युवा परेशान हो रहे हैं .....और एक टीस भरा जीवन जीने पर विवश हैं ...
सार्थक प्रस्तुति .
चेतन भगत को पढने की इच्छा है , इस पुस्तक की जानकारी देने के लिए आभार !
ReplyDeleteहमारे देश की व्यवस्थाओं में बहुत कुछ ऐसा है जो हम सब जानते हैं , उसे समस्या के रूप में रख भी सकते हैं ,मगर निराकरण नहीं है ...बहुत कुछ घटता है हमारे आस -पास जो हमें आक्रोशित करता है मगर हम चाह्ते हुए भी लिख नहीं पाते क्योंकि लिखने से ही कुछ समाधान होता नहीं है , जब तक कोई बेहतर विकल्प नहीं है !
ReplyDeleteबहुत सी पोस्ट ऐसे ही ड्राफ्ट में पड़ी रह जाती हैं , चेतन जी लिख देते हैं !
यह सच है कि वर्तमान शिक्षा आत्म संतुष्टि नहीं देती। इसलिए मैंने तो जबरन लादी गयी शिक्षा का आवरण उतारकर फेंक दिया और अपनी पसन्द का कार्य, लेखन एवं सामाजिक कार्य कर रही हूं। जीवन को अपनी मर्जी से जीने का प्रयास कर रही हूं।
ReplyDeleteप्रवीण जी, आज असहमत होने की अनुमति चाहूँगा। :)
ReplyDeleteमैंने सिर्फ 'वाराणसी' नाम होने की वजह से यह किताब पढ़ी है, और सच कहता हूँ इतना ठगा कभी नहीं महसूस किया।
हाँ एक कथन "इस पर भी फिल्म बन सकती है" से पूर्ण रूप से सहमत हूँ।
वाकई... शिक्षा के द्वारा जो चाहा जा रहा है वह प्राप्त नहीं हो रहा है...
ReplyDeleteशिक्षा व्यवस्था ही तो सोचने को मजबूर करती है
ReplyDeleteहा हा हा…
ReplyDeleteकुछ दिन पहले मैंने भी इसे ख़त्म किया, मुझे भी यह किताब अच्छी लगी | इससे पहले मैंने इस लेखक द्वारा ३ मिस्टेकस और २ स्टेटस पढ़ी हैं, वो भी अच्छी ही थी | :)
ReplyDeleteशिल्पा
शिक्षा व्यवस्था और हमारी अपेक्षाएं ...कहीं न कहीं कुछ रह जाता है ...बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आभार ।
ReplyDeleteशिक्षा का प्रयोजन सुप्त पड़ी हुई नैसर्गिक प्रतिभा को निखारना होना चाहिए ! इस प्रकार उभरकर निखरकर बाहर आने वाली प्रतिभा में स्वतः एवं सहज ही शतप्रतिशत उर्जा का प्रवाह हो जाता है ! उस प्रतिभा के आधार से आजीविका भी सरलता से चल सकती है और अतिरिक्त उर्जा समाज हित में नियोजित की जा सकती थी ! परन्तु वर्तमान शिक्षा पद्धति में भोतिकतावादी दृष्टिकोण का विकास किया जाता है और प्रतिभा का दमन किया जाता है आज के स्कूल केवल पैसा पैदा करने की मशीन का निर्माण कारखाना बन कर रह गए है ! कैसे अधिक से अधिक पैसा कमाया जा सकता है इस बात का शोध ही गहनता से बड़े बड़े संस्थानों में हो रहा है !
ReplyDeleteविद्यार्थियों के अन्दर छुपे हुए talent प्रतिभा को खोज कर पहचान कर उनकी रूचि और स्वभाव के अनुरूप शिक्षा प्रदान कर उनकी शतप्रतिशत उर्जा को देश हित समाज हित में नियोजित किया जाना चाहिए जिससे वास्तविक रूप में एक शांत सुखी रूडीमुक्त प्रगतिशील समाज की स्थापना हो ! जहाँ पैसे की वरीयता सबसे अंतिम क्रम में हो
मुझे पहले की पुस्तकों से कुछ कम लगी, शिक्षा आजकल पैसे कमाने का ही माध्यम बन कर रह गयी है..कॉलेजों से निकल कर बच्चे बिगड़ ज्यादा रहे हैं आदर्शों की बात तो दूर अपना नियमित जीवन भी ठीक से चलायें इसकी समझ भी खोती जा रही है, अनुशासन नहीं रहा.
ReplyDeleteप्रवीण जी यह उपन्यास तो अभि नहीं पढ़ा पर शिक्षा व्यवस्था की ये कमजोरियां जाने कब से दिमाग में चल रही हैं. हमारे यहाँ पढाया तो जाता है पर क्या शिक्षित किया जाता है सही मायनो में? वाकई लंबी बहस का मुद्दा है.
ReplyDeletepustak samikshaa ko pankh lag gaye hain इसी परवाज़ से रिसा है चेतन भगत एक कृतित्व और व्यक्तित्व .सधी हुई पुस्तक समालोचना संक्षिप्त और उत्तेजक निमंतार्ण देती पुस्तक को पढने का .
ReplyDeletechetan bhagat mere pasandeeda lekhkon me se ek hai islie nahi ki wo kuch bahut hi extra ordinary likhte hai par islie ki ki wo jeevan likhte hai...mujhe bhi lagta hai ek din aaega jab main apni advertising,public relation,banking ki padhai ye sare bikhre bikhre work experience ko chor chorkar sirf aur sirf likhne lagungi...kyunki me apne andar bhi kabhi kabhi ye bhatkaav mahsoos karti hu....aapka lekh bahut accha laga.abhi padhi nahi book sochti hu aaj hi kharid lu
ReplyDelete"चेतन भगत तो आज अपने मन के कार्य में आनन्दित हैं, सारी शिक्षा व्यवस्था को धता बताने के बाद।"
ReplyDeleteमुझे ऐसा नहीं लगता...लिखने के लिए भी अनुभव ग्रहण करने पड़ते हैं....अगर आज चेतन भगत इन विषयों पर लिख पा रहे हैं...तो सिर्फ इसलिए कि उन्होंने इन जिंदगियों को बहुत करीब से देखा है.
He writes nicely but solutions are missing in his writings.
ReplyDelete्चेतन भगत की कोई पुस्तक तो नही पढी मगर जहाँ तक शिक्षा के बारे मे नज़रिया है वो ये है कि शिक्षा ना केवन एक अच्छा इंसान बना सकती है बल्कि आपकी सोच को भी व्यापकता देती है जिसे किसी भी सृजनशील कार्य मे प्रयोग किया जा सकता है और देश और समाज को एक खूबसूरत जीने लायक ढांचा दिया जा सकता है मगर इसके लिये समग्रता से प्रयास करना जरूरी है नही तो शिक्षा सिर्फ़ अर्थोपार्जन का माध्यम ही बन कर रह जायेगी।
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteशिक्षा से यही हो सकता है. और क्या हो सकता है..... महावीर, बुद्ध , गाँधी, न्यूटन, एडिशन, आइन्स्टीन बनाने के लिए औपचारिक शिक्षा ज़रूरी नहीं है.....
ReplyDeleteशिक्षा व्यवस्था ऐसे ही चले्गी कोई सुधार होने वाला नहीं....चेतन भगत की पुस्तक अभी पढी़ नहीं ..मौका मिला तो जरूर पढ़ूँगी...
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति ||
ReplyDeleteबधाई महोदय ||
dcgpthravikar.blogspot.com
बहुत सुन्दर प्रस्तुति ||
ReplyDeleteबधाई महोदय ||
dcgpthravikar.blogspot.com
अर्विन्द जी....या शिक्षा सा विमुक्तये! या ..सा विध्या या विमुक्तये...कौन सा ठीक है...शायद दूसरा ??
ReplyDelete---खैर ..यह कहना उचित नहीं कि लिखना ही था तो इतना पैसा क्यों बर्बाद किया.....ग्यान प्राप्ति के पश्चात ही तो उचित साहित्य लिखा जा सकता है...यूं तो कविता कोई भी बना-गा लेता है...परन्तु पूर्ण ग्यान प्राप्त व्यक्ति ही सामाजिक सरोकार युक्त सत-साहित्य का रचयिता हो सकता है...
आपने तो पुस्तक पढ़ने की उत्कंठा जागृत कर दी। अब पुस्तक पढ़ने के बाद ही आपके लेख पर टिप्पड़ी लिखने की धृष्टता करूँगा।
ReplyDeletemaine chetan bhagat ki teeno books padhe hai, sabhi achi lagi, revolution 2020 abhi tak shuru nhi kiye. aapka review pad kar bht mann kar rha hap pdhne ka. kal he le lungi book!!
ReplyDeleteपढ़ लिया हो तो प्लीज़ आमीर खां को पास ऑन कर दीजिए यह पुस्तक :)
ReplyDeleteशिक्षा वह उपकरण है, जिसके माध्यम से हम अपना वांछित प्राप्त कर सकें.
ReplyDeletewhat is love? It is what your parents give when you get selected in I I T . Best line of book .
ReplyDeleteशिक्षा जीवन के लिये है,शिक्षा प्राप्ति का उद्देश्य एक अच्छा इंसान बन कर देश-समाज के काम आना है.मानव जीवन को सार्थक करना है.
ReplyDeleteरोजगार के लिए आवश्यक अर्हता है डिग्री.डिग्री शिक्षा नहीं है.डिग्री तो मुन्ना भाई को भी हासिल हो सकती है.किसी में गायिकी का जुनून है और वह किसी गुरु से शिक्षा प्राप्त कर लेता है तो बिना डिग्री के भी एक सफल गायक बन सकता है.
ज्ञान मस्तिष्क का विकास करता है,दुनिया के भले-बुरे को परखने की समझ देता है.विशिष्ट उद्देश्य के लिए विशिष्ट ज्ञान जरूरी है.किंतु जीवन हेतु नैतिक शिक्षा अनिवार्य है.नैतिक शिक्षा जरूरी नहीं कि किताबों में ही मिलती है, सारी दुनिया ही एक किताब है.
चिंता का विषय शिक्षा नहीं बल्कि शिक्षा-प्रणाली है.
आजकल हम भी यही पढ़ रहे हैं अभी तक थोड़ा ही पढ़ा है परंतु चेतन भगत जी के लेखन में जो खिंचाव है वही आपके लेखन में भी है प्रवीण जी जब तक आपकी पूरी पोस्ट पढ़ न लें ध्यान कहीं बंटता नहीं...
ReplyDeleteचेतन मन से सभी के अवचेतन मन की व्यथा...
ReplyDeleteनिश्चित रूप से चेतन भगत का लेखन समाज की विसंगतियों को हमारे सामने ला रहा है ...बात चाहे शिक्षा व्यवस्था की हो या उनके जीवन की .....!
ReplyDeleteचेतन भगत के बारे पढ़ कर अच्छा लगा अभी तक मात्र नाम ही सुना था... अंग्रेजी के लेखक जो हैं.:)
ReplyDeleteबाकि एक न एक दिन इस देश की शिक्षा व्यवस्था अपने आप अपना रास्ता बना लेगी.
चेतन भगत के लेखन से परिचय कराया ...आभार ..
ReplyDeleteशिक्षा और शिक्षा प्रणाली दोनों अलग अलग बात है .. आज की शिक्षा प्रणाली केवल जीविकोपार्जन का साधन मात्र बन कर रह गयी है ..
पुस्तक पढने की बेचैनी बढ़ गयी है अब...
ReplyDeleteबहुत अच्छा परिचय दिया.. आज हम जो शिक्षा प्राप्त करते हैं उसका जीविका अर्जन से कितना सम्बन्ध है इस पर विचार आवश्यक है. अगर एक डॉक्टर शिक्षा समाप्त करने के बाद प्रशासनिक सेवा से जुड जाता है तो उसके द्वारा प्राप्त शिक्षा का क्या महत्व रहा. अपने रूचि के अनुरूप शिक्षा प्राप्त की जाये तो सफलता की अधिक गुंजायश रहती है. चेतन भगत की अन्य पुष्तकों की तरह यह भी अवश्य रोचक होगी.
ReplyDeleteबहुत सुन्दर आलेख...
I haven't read the novel yet, but with your write up has aroused an interest.
ReplyDeleteI too feel that those who follow their heart are the happiest people on this planet.
इस सुन्दर समीक्षा के लिए आपका आभार ब्लॉग पर दस्तक के लिए शुक्रिया ज़नाब .
ReplyDeleteयुवा उपन्यासकार, युवा भाव और युवा प्रतिक्रया!!
ReplyDeleteचेतन भगत शहर यानि इंडिया के लेखक हैं.. भारत उन्हें देखना बाकी है....
ReplyDeleteनिश्चित ही शिक्षा वह पाने का माध्यम होनी चाहिए, जो हमें सच में पाना चाहिए. लेकिन सच में क्या पाना चाहिए, इसका विवेक मुश्किल है. यह विवेक शिक्षा से ही आये जरुरी नहीं. आखिर हमारे देश में मसि कागद छुयो नहीं जैसे लोग भी समूची मानव जाती को गौरवान्वित कर गए है.
ReplyDeleteअभी पढ़ी नहीं...जल्दी पढ़ते हैं...
ReplyDeleteचेतन भगत ने लेखकों के लिए काफ़ी उम्मीदें जगा दी हैं,
ReplyDeleteशुक्रिया ज़नाब .आपकी विज़िट का .
ReplyDeleteआपने तो काफी कठिन सवाल पूछ लिया...अब सोचना पड़ेगा.
ReplyDeleteचेतन भगत की रोचक लेखन शैली की मैं बहुत प्रशंसक हूँ .......जहाँ तक बात शिक्षा व्यवस्था में कमियों की है ,तो ये तो सर्वमान्य है परन्तु इसका अफ़सोसनाक पहलू ये भी है कि अभिभावक बनते ही हम उसकी कमियों को एक तरह से नज़रअंदाज़ कर के उसका ही हिस्सा बनते चले जाते हैं ......
ReplyDeleteपुस्तक के अन्त में एक आदर्शवादी बन्दे को रूलिन्ग पार्टी का एमएलए प्रत्याशी बना कर उपन्यास का कचरा कर दिया है! :-)
ReplyDeleteफिल्म स्क्रिप्ट को ध्यान में रख कर लिखा गया उपन्यास!
स्कूल, कॉलेज की पढाई के बाद जो याद रहता है वह कहलाती है शिक्षा!
ReplyDeleteहर बंदा केवल हल चाह रहा, जबकि हल के प्रोसेस में किसी की दिलचस्पी नहीं :-(
निश्चित ही शिक्षा जीविकोपार्जन के ध्येय से ही हासिल की जाती है, लेकिन यह अब उस उद्देश्य में भी विफल साबित होती जा रही है। बेहतरी के लिए एक के बाद एक डिग्रियां लेना मजबूरी है। जो चाहते हैं, वह कर पाना या उसके मुताबिक रोजगार पाना और अपने शुरुआती मनमाफिक रोजगार मिल गया, तो संतुष्ट हो जाना एक कल्पना ही है।
ReplyDeleteपुस्तक के अन्त में एक आदर्शवादी बन्दे को रूलिन्ग पार्टी का एमएलए प्रत्याशी बना कर उपन्यास का कचरा कर दिया है! :-)
ReplyDeleteग्यान जी की इस टिप्पणी पर...
सच है कि यह जोड़ना आदर्शों से दूर ले जाता है, लेकिन चेतन की किताब को इसीलिए यथार्थ के ज्यादा करीब माना जा रहा है औऱ उपन्यास लोकप्रिय हो रहे हैं।
आपकी यह पोस्ट पढ़ने के बाद उनका यह उपन्यास पढ़ने की चाह बढ़ गई आज तक मैं सिर्फ सुना है उनके बारे में मगर कभी पढ़ा नहीं मगर आपने जिस तरह से उनके इस उपन्यास की कहानी को अपने शब्दों में उकेरा है तो अब लगता है यह उपन्यास मुझे पढ़ना ही होगा :)
ReplyDelete'नौकरी लक्ष्यित शिक्षा' से 'काम का सन्तोष' मिलना अपवाद ही होता है। 'काम का सन्तोष' प्राप्त करने के लिए नौकरी को नमस्कार करने की और अभावों में जीने की जोखिम बनी रहती है।
ReplyDeleteशिक्षा व्यवस्था में खामियों की बात सभी करते हैं परन्तु वैकल्पिक व्यवस्था कोई नहीं सुझाता, चेतन भी नहीं।
ReplyDelete