13.7.11

प्यार छिपाये फिरता हूँ

छिपी किसी के मन में कितनी गहराई, मैं क्या जानूँ?
आतुर कितनी बहने को, हृद-पुरवाई, मैं क्या जानूँ?

कैसे जानूँ, लहर प्रेम की वेग नहीं खोने वाली,
कैसे जानूँ, प्रात जगी जो आस नहीं सोने वाली।

धूप, छाँव में बह जाता दिन, आ जाती है रात बड़ी,
बढ़ता रहता, खुशी न जाने किन मोड़ों पर मिले खड़ी।

एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ,
सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ।

82 comments:

  1. सकल विश्व पर बरसा दूं , वह प्यार छिपाए रहता हूँ ...

    छिपा सकता नहीं आकाश भी, बरसात के रूप में बरस जाता है खुले प्रेम- पत्र की तरह !

    ReplyDelete
  2. एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ,
    सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ।

    बरखा आई और बादल छा गए हैं ...कोमल ..बहुत सुंदर हृद-उदगार ...मौसम का असर मन पर हो ही जाता है ....!!

    ReplyDelete
  3. आप वो प्यार छुपाते ही नहीं, बल्कि बरसाते भी हैं. बहुत सुन्दर कविता :)

    नोट: ये टिपण्णी दिल से लिखी गयी है, इसमें रैपिडैक्स कोर्स का इस्तेमाल बिलकुल नहीं किया गया है.

    ReplyDelete
  4. आशा है, बरसात होगी, भरपूर होगी.

    ReplyDelete
  5. बरसात का मौसम निराला होता है

    ReplyDelete
  6. एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ, सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ।

    सुंदर ....बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  7. एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ,
    सकल विश्व पर बरसा दूँ,वह प्यार छिपाये फिरता हूँ।

    बादल और बरसात.सुनते ही मन में आनंद की लहरें
    उठने लगती है.
    आप बादल बने और प्यार की बरसात करें तो मौसम बहुत सुहावना हो जाता है.
    काश! ऐसी बरसात का मौसम सदा बना ही रहे.

    अनुपम प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत आभार.

    ReplyDelete
  8. जब घन घनघोर बरसने को हैं तो आप भी बरसाइये.:)

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर कविता, उतना ही मनोरम चित्र

    ReplyDelete
  10. आपके स्नेहिल दिल को हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  11. मन हरषाए बदरवा . मनमोहक प्रस्तुति .

    ReplyDelete
  12. प्यार छुपता नहीं है उसके बाहर आने का केवल तरीक़ा बदल जाता है व्यक्ति के अनुसार ! अगर व्यक्तिगत प्यार है तो छुप के भी बहुत कुछ अन्य माध्यम (कविता आदि ) से तो छलक ही पड़ता है,यदि सार्वभौमिक प्यार है तो कृतित्व और कर्म से 'सकल विश्व' को लाभान्वित किया जा सकता है !
    प्यार जैसा भी हो,हमेशा अच्छा होता है !

    ReplyDelete
  13. आप सर्वश्व लुटा दें मगर उधर से तो अनजाना ही रहेगा सब कुछ !
    शायद यही उदात्त और अशरीरी प्यार है ....शायद ही , मुझे भी पक्का पता नहीं है !

    ReplyDelete
  14. जो अपना या अपने लिए हो
    वही प्यार प्यारा
    बाकी तो आवारा --

    यह सोच भी प्रभावी हुई है |

    सुन्दर और प्रभावी प्रस्तुति ||

    ReplyDelete
  15. vaah Praveen ji bahut bahut achchi kavita hai kuch panktiyon ne to man moh liya.

    ReplyDelete
  16. धूप, छाँव में बह जाता दिन, आ जाती है रात बड़ी,
    बढ़ता रहता, खुशी न जाने किन मोड़ों पर मिले खड़ी।
    बहुत ही अच्छी शिल्प में गढ़ी हुई सुंदर छन्दबद्ध रचना ने प्रभावित किया। गूढ अर्थों का समावेश रचना को एक ऊंचा आयाम प्रदान करता है।

    ReplyDelete
  17. oh!! ye pyaar!! adbhut hai!!!

    ReplyDelete
  18. अजी प्यार छुपाइये नहीं.. बांटते फिरीये.. ज़िन्दगी का तो यही दस्तूर है.. और अगर नहीं है तो बना दीजिये :)

    ReplyDelete
  19. एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ,
    सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ।

    These lines are magical :)
    Beauteous !!!

    ReplyDelete
  20. सकल विश्व पर बरसाने वाला प्यार भला कहाँ छुप सकता है ..सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  21. एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ,
    सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ...

    Your love is magnificent !

    Loving the creation .

    .

    ReplyDelete
  22. बहुत -ही अच्छी और प्यारी रचना है पढ़ने का अवसर देने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  23. एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ, सकलविश्व पर बरसा दूँ,वह प्यार छिपाये फिरता हूँ।

    सार्वभौमिक भावना...
    बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना !

    ReplyDelete
  24. आपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल कल 14-07- 2011 को यहाँ भी है

    नयी पुरानी हल चल में आज- दर्द जब कागज़ पर उतर आएगा -

    ReplyDelete
  25. बहुत सुन्दर भावाव्यक्ति।
    आपकी रचना तेताला पर भी है ज़रा इधर भी नज़र घुमाइये
    http://tetalaa.blogspot.com/

    ReplyDelete
  26. प्रवीण भाई, प्‍यार छिपाने की चीज नहीं, जताने की है। और हां, यह जताने से बढता भी है।
    वैसे आपके जज्‍बों में दिल को छू लेने की कशिश है।

    ------
    साइंस फिक्‍शन की तिलिस्‍मी दुनिया
    लोग चमत्‍कारों पर विश्‍वास क्‍यों करते हैं ?

    ReplyDelete
  27. बंधू ,
    आप ने तो प्यार बरसा दिया ...
    आप को भी प्यार !

    ReplyDelete
  28. धूप, छाँव में बह जाता दिन,
    आ जाती है रात बड़ी, बढ़ता रहता,
    खुशी न जाने किन मोड़ों पर मिले खड़ी।
    बहुत सुन्दर पंक्तियाँ हैं.

    **नेह के मह बरस जायेंगे तो भी रीते नहीं होंगे..प्रेम -लहर यूँ भी आसानी से वेग खोती नहीं है.

    ReplyDelete
  29. एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ,
    सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ।

    ...प्यार भी कभी छुपा है क्या ..खूबसूरत अभिव्यक्ति..बधाई.
    ___________________
    शब्द-शिखर : 250 पोस्ट, 200 फालोवर्स

    ReplyDelete
  30. किसी चंचल नदी की कल-कल धारा समान एक वेग से बहती, मन में सुख का संचार करती सुंदर प्रस्तुति| 'हृद पुरवाई' वाला शब्द प्रयोग बहुत जोरदार रहा|

    ReplyDelete
  31. एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ,
    सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ।
    इस अभिनव बिम्ब के साथ बुनी गयीं इन पंक्तियों का जवाब नहीं !
    आभार!

    ReplyDelete
  32. bahut pyar aur dular bhari kavita!

    ReplyDelete
  33. बरसात का सुहाना मौसम है ये प्यार भी कहाँ छुपेगा बरस ही जायेगा.

    ReplyDelete
  34. एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ,
    सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ !

    वाह ... बहुत ही खूबसूरत से अहसास इन पंक्तियों में ।

    ReplyDelete
  35. वाह, क्या कहने।
    बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  36. एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ,
    सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ।

    क्या बात है, बहुत सुंदर,
    विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

    ReplyDelete
  37. अंतिम दो पंक्तियों में पूरी कविता का सार छिपा है..प्रेममयी भाव

    ReplyDelete
  38. शानदार भावनात्मक अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  39. आज बरस ही जाइये ..
    बरसात भी आ गयी है..और बाकि पंक्तिया बड़ी सुन्दर है बंधू

    ReplyDelete
  40. जों छिपा है वही प्रकट है.. जों अजाना है वही तो ज्ञान है!!

    ReplyDelete
  41. premras se sarobar rachna............

    ReplyDelete
  42. कैसे मन में उठे ये सुंदर विचार, मैं क्या जानूं। बढिया कविता के लिए बधाई पाण्डेय जी॥

    ReplyDelete
  43. choti si pyari kavita..refreshing!!

    ReplyDelete
  44. एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ,
    सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ।.....बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना...इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत आभार.....

    ReplyDelete
  45. बहुत बढिया।
    सावन में फागुन का फोटो लगाया है।

    ReplyDelete
  46. प्यार छिपाये क्यों फिरते हो,बरसो बादल बरसो
    जल-संरक्षण करना हमनें सीख लिया है.
    धूप-छाँव पर पुल बाँधा है,दिन अब ना डूबेगा
    कैसे पार उतरना ,खुशी ने सीख लिया है.

    ReplyDelete
  47. सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ।
    beautiful poem

    ReplyDelete
  48. भाई! बादलों की सार्थकता तो बरसने में है.प्यार बांटते रहिये, यह खजाना देने से और बढ़ता है.

    ReplyDelete
  49. छिपी किसी के मन में कितनी गहराई, मैं क्या जानूँ?
    आतुर कितनी बहने को, हृद-पुरवाई, मैं क्या जानूँ

    एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ,
    सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ।

    सुन्दर भावाभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  50. कैसे जानूँ, लहर प्रेम की वेग नहीं खोने वाली,
    कैसे जानूँ, प्रात जगी जो आस नहीं सोने वाली ....सकारात्मक सोच...

    ReplyDelete
  51. ये जो अनिश्चित बादल सा आकार है यही तो प्यार है ..... बहुत ख़ूबसूरत भाव :)

    ReplyDelete
  52. धूप, छाँव में बह जाता दिन, आ जाती है रात बड़ी,
    बढ़ता रहता, खुशी न जाने किन मोड़ों पर मिले खड़ी ..

    यही तो जीवन है ... बढते रहना ...

    ReplyDelete
  53. बारिश का मौसम और आपकी यह रचना..बहुत खूबसूरत

    <a href="http://hindiuniverse.blogspot.com/2011/07/hindi-satire-and-humor-from-google.html>हिन्‍दी साहित्‍य के चुनिन्‍दा व्‍यंग्‍य लेखकों की रचनाएं गूगल बुक्‍स पर पढ़ें</a>

    ReplyDelete
  54. बेहतरीन.


    सादर

    ReplyDelete
  55. Anonymous14/7/11 15:05

    बहुत खूब कहा है आपने ।

    ReplyDelete
  56. प्यार छिपता नहीं छिपाने से..

    ReplyDelete
  57. बहुत खूबसूरत है भैया..

    ReplyDelete
  58. वाह...वाह...वाह...

    वन्दनीय सोच और प्रशंशनीय शिल्प.....

    और क्या कहूँ....

    जियो...

    ReplyDelete
  59. धूप, छाँव में बह जाता दिन, आ जाती है रात बड़ी,
    बढ़ता रहता, खुशी न जाने किन मोड़ों पर मिले खड़ी।

    ....बहुत सुन्दर और कोमल अहसास..भावों और शब्दों का सुन्दर संयोजन...बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  60. waah aaj to kalam kuchh hat ke gunguna rahi hai.

    sunder abhivyakti.

    ReplyDelete
  61. एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ,
    सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ।

    baras jaiye...apne desh me to bas bam aur gole hi baraste hain...aaapke pyar bhari fuhar ki barish shayad kuch raahat de sabko.

    ReplyDelete
  62. टिपण्णी कला काम नहीं आ रही इस पोस्ट पर :)

    ReplyDelete
  63. अनुपम प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत आभार|

    ReplyDelete
  64. एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ,
    सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ।

    बहुत ही खूबसूरत रचना....

    ReplyDelete
  65. सकल ब्लॉग जगत पर तो बरस ही रहा है आपका स्नेह । बहुत सुंदर कविता ।

    ReplyDelete
  66. आप प्यार बरसायें , बदले में पुनः सभी का स्नेह ,वाष्प बन आपके प्यार के बादल को और घना कर देगा ।

    बहुत सुन्दर अभिलाषा और अभिव्यक्ति..

    ReplyDelete
  67. Anonymous15/7/11 10:55

    बहुत सुंदर कविता है | :) :)

    ReplyDelete
  68. छिपी किसी के मन में कितनी गहराई, मैं क्या जानूँ?
    आतुर कितनी बहने को, हृद-पुरवाई, मैं क्या जानूँ

    मनमोहक प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत आभार.....

    ReplyDelete
  69. Anonymous15/7/11 12:53

    धूप, छाँव में बह जाता दिन, आ जाती है रात बड़ी,

    यही तो ज़िंदगी है..

    बढ़ता रहता, खुशी न जाने किन मोड़ों पर मिले खड़ी।

    और इसी के भरोसे तो जिन्दगी जी जाती है... बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  70. बहुत बढिया, अच्छा विषय, सटीक बात

    ReplyDelete
  71. बहुत बढिया, अच्छा विषय, सटीक बात

    ReplyDelete
  72. अहसासों को शब्दों में गूँथती सुन्दर रचना।

    आपके शब्दों को पढ़कर अहसास होता है कि दिल के भावों को व्यक्त करने के लिये कविता सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। हाँ ईश्वर यह क्षमता केवल कुछ ही लोगों को देता है।

    ReplyDelete
  73. कोई नहीं जानता कि 'स्‍व' को 'सर्व' में विसर्जित करने पर 'सर्वस्‍व' मिल जाता है। पहले मालूम होता तो सब यही कर लेते।

    ReplyDelete
  74. एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ,
    सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ,

    ह्रदय की पीड़ा को मन की भावना को शब्द प्रदान करते हो,
    निमित्त बन वैचारिक क्रान्ति को बल प्रदान करते हो..

    ReplyDelete
  75. बहुत सुन्दर.

    ReplyDelete
  76. एक अनिश्चित बादल सा आकार बनाये फिरता हूँ,
    सकल विश्व पर बरसा दूँ, वह प्यार छिपाये फिरता हूँ।
    ati sundar man ko behad bha gayi .kai baar gunguna dali .maja aa gaya padhkar .

    ReplyDelete
  77. chipayee kyu hai , barsa dijiye !

    ReplyDelete
  78. बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete