5.3.11

मगन होके बहती है, जीवन की लहरी

अरुण मन्त्र गाता, निशा गीत गाती,
सन्ध्या बिखेरे छटा लालिमा की ।
रहे खिलखिलाती वो, चुलबुल दुपहरी,
मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।१।।

हृदय में उमंगें उमड़तीं, मचलतीं,
जहाजों की पंछी बनी साथ चलतीं ।
कभी गुदगुदाती हैं यादें रुपहली,
मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।२।।

जीवन के सब पथ स्वयं नापने थे,
बँधे हाथ, नियमों के शासन घने थे ।
आशा की बूँदों की बरसात पहली,
मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।३।।

प्रश्नों का निर्वाण, अब उत्तरों का,
स्वच्छन्दता से भरे उत्सवों का ।
मचता है उत्पात, सोते हैं प्रहरी,
मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।४।।

चले चन्द्र मंथर, निडर यामिनी है,
वसन बन के फैली, प्रखर चाँदनी है ।
अमावस की रातें, जो सहना था, सह लीं,
मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।५।।

कभी मुस्कराती, कभी गुनगुनाती,
उतरती गगन-पथ, परी कल्पना की ।
सुखद आस बनकर विचारों में ठहरी,
मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।६।।


पहले अर्चना चावजी का स्वर, फिर मेरा अनुसरण




110 comments:

  1. वाह जीवन की लहरी, अद्भुत

    ReplyDelete
  2. कभी मुस्कराती, कभी गुनगुनाती,
    उतरती गगन-पथ, परी कल्पना की ।
    सुखद आस बनकर विचारों में ठहरी,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।६।।

    बहुत सुंदर ....विचारों की ताजगी लिए सकारात्मक रचना .....

    ReplyDelete
  3. 'कभी मुस्कराती, कभी गुनगुनाती,
    उतरती गगन-पथ, परी कल्पना की ।'
    वाह प्रवीण जी ,कल्पना की परी ने जीवन की लहरी को पूरे उछाह से अपने में समा लिया . बड़ी प्रसन्न कविता है .बहुत अच्छा लगा .

    ReplyDelete
  4. "मगन होके बहती है, जीवन की लहरी " बहुत ही सुन्दर पंक्ति लिखी है आपने. यही एक अभिलाषा है कि जीवन मगन हो कर व्यतीत हो.

    ReplyDelete
  5. सुबह सवेरे उमंग उत्साह से लबरेज कविता और इतना सुन्दर चित्र , मन प्रसन्न हो गया !

    ReplyDelete
  6. अब तो गाना ही होगा.....अरूण मन्त्र...

    ReplyDelete
  7. जरा इसकी पॉडकास्ट भी करो, मन कर रहा है गुनगुनाते सुनने का....

    ReplyDelete
  8. यूं ही बहती रहे जीवन लहरी।
    सुबह खुशगवार हो गई।

    ReplyDelete
  9. प्रश्नों का निर्वाण, अब उत्तरों का,
    स्वच्छन्दता से भरे उत्सवों का ।
    मचता है उत्पात, सोते हैं प्रहरी,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।
    • आपकी आवाज़ संघर्ष की जमीन से फूटती आवाज़ है। सपनों को देखने वाली आंखों की चमक और तपिश भी बनी हुई है। क्रूर और आततायी समय में आपके सच्चे मन की आवाज़ है यह कविता।
    चले चन्द्र मंथर, निडर यामिनी है,
    वसन बन के फैली, प्रखर चाँदनी है ।
    अमावस की रातें, जो सहना था, सह लीं,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।

    ReplyDelete
  10. .

    रहे खिलखिलाती वो, चुलबुल दुपहरी,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी...

    सबसे पहले तो इस बेहतरीन रचना के लिए बधाई। हर पंक्ति ने गुनगुनाने को मजबूर कर दिया । मज़ा आ गया ।
    चित्र बहुत ही सुन्दर है ।

    .

    ReplyDelete
  11. कभी मुस्कराती, कभी गुनगुनाती,
    उतरती गगन-पथ, परी कल्पना की ।
    सुखद आस बनकर विचारों में ठहरी,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।
    भावपूर्ण अभिव्यक्ति बहुत सुन्दर ,बधाई

    ReplyDelete
  12. हमें तो मज़ा आ गया प्रवीण भाई ! खूबसूरत रचना के लिए बधाई

    ReplyDelete
  13. जीवन दर्शन के साथ सकारात्मक उर्जा वाली कविता ने सुबह सुबह जीवन लहरी को उत्प्रेरित किया . साधुवाद .

    ReplyDelete
  14. वाह कितनी सुन्दर कविता ....इठलाती मदमाती ये जीवन की लहरी !

    ReplyDelete
  15. वाह जीवन की लहरी,
    इस बेहतरीन रचना के लिए बधाई ।

    ReplyDelete
  16. @सुखद आस बनकर विचारों में ठहरी,
    मगन होके बहती है,जीवन की लहरी।

    माटी की गागरिया जैसे ही भाव दिखे
    सुंदर कविता के लिए
    आभार

    ReplyDelete
  17. रंग-बिरंगी फागुनी जीवन-लहरी.

    ReplyDelete
  18. हाँ इसमें कोई संदेह नहीं की जीवन की लहरी मगन होके ही बहती है......अपने मदमस्त लहर चाल से......
    आपका धन्यवाद और आभार मनमोहक तस्वीर के लिए.....और उत्साह से भरे शब्दों की माला के लिए....

    ReplyDelete
  19. चले चन्द्र मंथर, निडर यामिनी है,
    वसन बन के फैली, प्रखर चाँदनी है ।
    अमावस की रातें, जो सहना था, सह लीं,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।५।।

    ...... अद्भुद रचना...

    ReplyDelete
  20. प्रश्नों का निर्वाण, अब उत्तरों का,
    स्वच्छन्दता से भरे उत्सवों का ।
    मचता है उत्पात, सोते हैं प्रहरी,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी

    बहुत सुंदर !

    ReplyDelete
  21. wah...waah...waaah...

    bahut hi khoobsurat kavita...

    badhai swikaren..

    sadhuwad.

    ReplyDelete
  22. क्या बात है आपके जीवन लहरी की बहुत सुंदर ।
    कभी मुस्कराती, कभी गुनगुनाती,
    उतरती गगन-पथ, परी कल्पना की ।
    सुखद आस बनकर विचारों में ठहरी,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।६।।

    ReplyDelete
  23. मगन होके बहती है, जीवन की लहरी.
    सरित प्रवाह बना रहे...

    ReplyDelete
  24. चले चन्द्र मंथर, निडर यामिनी है,
    वसन बन के फैली, प्रखर चाँदनी है ।

    बहुत ही सुन्‍दर ...।

    ReplyDelete
  25. जीवन की मौज से भरी कविता. आनंद आ गया पढ़ने में.

    ReplyDelete
  26. चले चन्द्र मंथर, निडर यामिनी है,
    वसन बन के फैली, प्रखर चाँदनी है ।
    अमावस की रातें, जो सहना था, सह लीं,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी

    वाह! बहुत सुन्दर कविता। यह प्रसन्नता बनी रहे।

    ReplyDelete
  27. सर ! सुन्दर और भावुक ..धन्यवाद.

    ReplyDelete
  28. जीवन की अनुभूतियों की सुंदर अभिव्यंजना , यों ही जीवन लहरियां चलती रहें

    ReplyDelete
  29. जीवन की लहरी... बहुत ही सुंदर लगी सतरंगी रंगो मे रंगी, धन्यवाद

    ReplyDelete
  30. चले चन्द्र मंथर, निडर यामिनी है,
    वसन बन के फैली, प्रखर चाँदनी है ।
    अमावस की रातें, जो सहना था, सह लीं,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।५।।

    बहुत खूब! बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना..शब्दों, भावों और लय का अप्रतिम संयोजन..बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  31. कभी मुस्कराती, कभी गुनगुनाती,
    उतरती गगन-पथ, परी कल्पना की ।
    सुखद आस बनकर विचारों में ठहरी,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।६।।


    sach me jitne sundar aur tajgeee ki kushboo dete sabd hain, utnee hi khubsurat fulo ka khet bhi aapne laga diya...:)

    ReplyDelete
  32. lyrics full of all positivities....

    ReplyDelete
  33. आशा का संचार करती जीवन लहरी |

    ReplyDelete
  34. बहुत खूब! बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना|धन्यवाद|

    ReplyDelete
  35. चले चन्द्र मंथर, निडर यामिनी है,
    वसन बन के फैली, प्रखर चाँदनी है ।
    अमावस की रातें, जो सहना था, सह लीं,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।

    मंथर चन्द्र, निडर यामिनी, चांदनी का वसन, अमावस की रातें...
    जीवन के विविध दृश्यों का जीवंत चित्रण...
    सुंदर गीत।

    ReplyDelete
  36. behtareen Post Pandey jee, chhaya yug kee yaad dila dee is kavita ne........ saath hee aapke blog par follower ban gaya hoon........

    ReplyDelete
  37. मन को प्रफ़ुल्लित कर गई यह रचना, बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  38. वाह ये जीवन की लहरी...
    कितने रंगों से सजी...

    ReplyDelete
  39. कभी मुस्कराती, कभी गुनगुनाती,
    उतरती गगन-पथ, परी कल्पना की ।
    सुखद आस बनकर विचारों में ठहरी,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।६।।

    आशा का संचार करती सुन्दर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  40. जीवन के सब पथ स्वयं नापने थे,
    बँधे हाथ, नियमों के शासन घने थे ।
    आशा की बूँदों की बरसात पहली,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी

    काव्य में जीवन दर्शन
    भाई आप तो कमाल का लिखते हैं
    उत्कृष्ट हिंदी शब्दों का का बहुत ही सुन्दर प्रयोग किया है
    हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं

    ReplyDelete
  41. amaavas ki raaten.......si sahi maayne me jeevan-lahari ko sambhalti hain! sundar bhaav!

    ReplyDelete
  42. कभी मुस्कराती, कभी गुनगुनाती,
    उतरती गगन-पथ, परी कल्पना की ।
    सुखद आस बनकर विचारों में ठहरी,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी

    मन उद्वेलित करती रचना ...!!

    ReplyDelete
  43. बेहतरीन और सशक्त अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  44. क्या भाषा है, क्या रस है, क्या प्रवाह.
    सब उपमा कवि रहे जुठारी, केहिं पट तरों विदेह कुमारी.

    ReplyDelete
  45. अति सुन्दर, सुभाव व सुगेय रचना हेतु साधुवाद व बधाई ।

    ReplyDelete
  46. wah wah...kya baat hai...kya rachna hai...maan gaye ustad...

    ReplyDelete
  47. वाह! बहुत सुंदर रचना!

    ReplyDelete
  48. अरुण मन्त्र गाता, निशा गीत गाती,
    सन्ध्या बिखेरे छटा लालिमा की ।
    रहे खिलखिलाती वो, चुलबुल दुपहरी,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।
    -----------
    बहुत सुन्दर रचना!
    पढ़ने और गाने में आनन्द आया!

    ReplyDelete
  49. कभी मुस्कराती, कभी गुनगुनाती,
    उतरती गगन-पथ, परी कल्पना की ।
    सुखद आस बनकर विचारों में ठहरी,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।६।।

    हर्ष प्रस्फुटित करती अनुपम रचना -
    उतनी ही आस्था से आपने गाया भी है -
    संगीत और लेखन में आपकी रूचि सदा बनी रहे यही शुभकामना है .

    ReplyDelete
  50. जीवन से संतुष्ट रहना विरलों को ही आता है उससे भी महत्व पूर्ण है अपने जीवन में खुश होकर जीना !

    आपकी इस कविता में जीवन का मधुर रस को महसूस करने की मस्ती है जो कि दुर्लभ है !

    हार्दिक शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  51. सुंदर नवगीत।
    अर्चना जी को सुनने के बाद आपको सुनने में मजा नहीं आया।

    ReplyDelete
  52. बहुत मोहक कविता प्रस्तुती...
    पांचवां पद मुझे सबसे अच्छा लगा...

    ReplyDelete
  53. अद्भुत, मन प्रसन्न हो गया.

    ReplyDelete
  54. सकारात्मक विचारो से भरी हँसती खिलखिलाती सी कविता...
    आपकी आवाज में सुन कर आनंद आ गया,
    लेकिन शायद अर्चना जी की आवाज इस कविता को ज्यादा सूट होती है :)

    ReplyDelete
  55. जीवन के कई रण्ग दिखा गयी आपकी रचना । बेहद भावपूर्ण

    ReplyDelete
  56. itni sundar kavita ko padh kar bhala koi magan hue bina rah sakta hai.
    bahut hi bhauose bhari umango ko jagati aapki rachna ki har pankti behatar sebehtar hai.
    sabse achhi ye panktiyan lagin---
    चले चन्द्र मंथर, निडर यामिनी है,
    वसन बन के फैली, प्रखर चाँदनी है ।
    अमावस की रातें, जो सहना था, सह लीं,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी
    bahut hiyasateek avam yatharth purn prastuti.
    bahut hi kabile tarrif
    poonam ।

    ReplyDelete
  57. वाह!!! पान्डे जी...क्याबात है....अति सुन्दर जीवन लहरी....

    ReplyDelete
  58. जीवन के सब पथ स्वयं नापने थे,
    बँधे हाथ, नियमों के शासन घने थे ।
    आशा की बूँदों की बरसात पहली,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ...

    इतना मनमोहक गीत है ... मज़ा आ गया ... आप गीत बहुत कमाल का लिखते हैं ... कुछ ज्यादा ज्यादा लिखा करें ...

    ReplyDelete
  59. वह गाता, पर किसी वेग से
    फूल रहा इसका अंतर है।
    गीत, अगीत, कौन सुंदर है? [दिनकर]

    ReplyDelete
  60. @ Vivek Rastogi
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ डॉ॰ मोनिका शर्मा
    उत्साह और आनन्द की रचना मुझे भी बहुत भाती है।

    @ प्रतिभा सक्सेना
    कल्पना की परी जब उत्साह से आये तो ऐसी कविता बह निकलती है।

    @ Pooja
    इसी उमंग में जीवन बीत जाये।

    @ वाणी गीत
    जब जीवन सुबह से सायं तक उत्साहित रहता है, ऐसी कविता बह निकलती है।

    ReplyDelete
  61. @ Archana 
    आपकी धुन पर देखिये गा दिया।

    @ Udan Tashtari
    आपकी बात रख ली, गा दिया।

    @ संजय @ मो सम कौन ?
    यही आस है कि उत्साह का क्रम बना रहे।

    @ मनोज कुमार
    मन की स्थिति दिखाने का प्रयत्न रहता है बस, मन में उत्साह उठा तो व्यक्त कर दिया।

    @ ZEAL
    काश, आप यह गुनगुनाती रहें और पूर्ण उत्साह में रहें।

    ReplyDelete
  62. @ Sunil Kumar
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ सतीश सक्सेना
    उत्साह के परिवेश में लिखी रचना का प्रभाव जो चाहा था, प्राप्त हो गया।

    @ ashish
    जीवन बाधाओं से परे जब दौड़ने लगती है तो उत्साह छा जाता है।

    @ Arvind Mishra
    रहे खिलखिलाती वह चुलबुल दुपहरी..

    @ OM KASHYAP 
    बही चले इसी मगन में।

    ReplyDelete
  63. @ ललित शर्मा
    इसी आस में कल्पना की परी बनी रहे मन में।

    @ Rahul Singh
    रंगों के उत्साह से भरी, जीवन की लहरी।

    @ honesty project democracy
    छोटी छोटी बाधाओं को इसी उत्साह से जीत लिया जाये।

    @ पद्म सिंह
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ पी.सी.गोदियाल "परचेत"
    बहुत धन्यवाद आपका।

    ReplyDelete
  64. @ योगेन्द्र मौदगिल
    आपने आशीर्वाद दे दिया, लिखना सफल हो गया।

    @ Mrs. Asha Joglekar
    जब जीवन प्रवाहमय होता है तो संभवतः यही भाव निकलते हैं।

    @ सुशील बाकलीवाल
    सरित प्रवाह यथावत रखने का प्रयास रहेगा।

    @ सदा
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ सोमेश सक्सेना
    जब जीवन में यह मौज आती है, समय भागने लगता है।

    ReplyDelete
  65. @ Avinash Chandra
    जीवन का उत्साह उठता है तो प्रसन्नता भी उछाह में आ जाती है।

    @ G.N.SHAW
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ गिरधारी खंकरियाल
    आशायें यही हैं कि लहरियों में जल उछाह लेता रहेगा।

    @ राज भाटिय़ा
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ Kailash C Sharma
    गाने का प्रयास भी किया है, ठीक आया है।

    ReplyDelete
  66. @ Mukesh Kumar Sinha
    उत्साह की महक सब महकों को और भी महका देती है।

    @ amit-nivedita
    यह सकारात्मकता सबके जीवन में बनी रहे।

    @ नरेश सिह राठौड़
    आशाओं का सकारात्मक संचार बना रहे सबके जीवन में।

    @ Patali-The-Village
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ mahendra verma
    प्रकृति के विभिन्न दृश्य जीवन की परिस्थितियों में सटीक बैठते हैं।

    ReplyDelete
  67. @ सुबीर रावत
    यह मन की छाया प्रक्षेपित हो गयी कविता में।

    @ ताऊ रामपुरिया
    आपका मन प्रफुल्लित रहे, हम लिखते रहेंगे।

    @ POOJA...
    जीवन में उत्साह के हर रंग से सजी है यह मन की अभिव्यक्ति।

    @ वन्दना
    आशाओं की तंरग उठती रहें, सतत, यूँ ही।

    @ क्रिएटिव मंच-Creative Manch
    मन स्थिति को व्यक्त किया है, कभी कभी मन स्थिति में दर्शन के दर्शन हो जाते हैं।

    ReplyDelete
  68. @ संतोष त्रिवेदी
    अमावस की रातों के बाद ही जीवन का उजियारा दिखता है।

    @ हरकीरत ' हीर'
    मन के उत्साह से निकली कविता मन उद्वेलित करे, यही कामना है।

    @ भारतीय नागरिक - Indian Citizen
    आपका आनन्द बना रहे।

    @ nivedita 
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ संतोष पाण्डेय
    इतना न चढ़ायें, यद्यपि प्रयास रहेगा यही स्तर बनाये रखने का।

    ReplyDelete
  69. @ देवेन्द्र
    आपने गाने हेतु चाहा, तो गा दिया।

    @ Gopal Mishra
    ऐसा ही स्नेह बनाये रखें।

    @ Smart Indian - स्मार्ट इंडियन
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक (उच्चारण)
    अर्चना चावजी की आज्ञा मानकर हमने गा भी दिया है।

    @ anupama's sukrity !
    गायन में रुचि है, प्रयास भी किया है, भगवान करे कि यह प्रवाह बना रहे। लेखन का स्तर भी बढ़ाने का सतत प्रयास रहेगा।

    ReplyDelete
  70. @ सतीश सक्सेना
    उत्साहजनित प्रसन्नता को अनुभव करना और व्यक्त कर उसे बनाये रखने का क्रम बना रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना है।

    @ देवेन्द्र पाण्डेय
    मैंने केवल अनुसरण किया है, अर्चनाजी का स्वर निश्चय ही सुमधुर है।

    @ Rajesh Kumar 'Nachiketa'
    मुझे भी बड़ा मोह है पाँचवें पद से।

    @ रचना दीक्षित
    आपकी प्रसन्नता बनी रहे।

    @ शुभम जैन
    अर्चनाजी की वाणी में कविता वाला उत्साह है, मेरे स्वर में गाम्भीर्य आ गया है।

    ReplyDelete
  71. @ "पलाश"
    उत्साह के रंग सतरंगी हैं।

    @ JHAROKHA
    आपका यह उत्साहवर्धन भविष्य में और अच्छा लिखने को प्रेरित करेगा।
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ Dr. shyam gupta
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ दिगम्बर नासवा
    मन बहुत करता है अधिक कविता लिखने का और प्रयास भी करूँगा लिखने का।
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ cmpershad
    मन के प्रवाह जैसे भी निकलें, यथावत, वही सुन्दर है।

    ReplyDelete
  72. जीवन के सब पथ स्वयं नापने थे,
    बँधे हाथ, नियमों के शासन घने थे ।
    आशा की बूँदों की बरसात पहली,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी

    भावपूर्ण अभिव्यक्ति ,बधाई

    ReplyDelete
  73. मगन होके बहती है, जीवन की लहरी

    हम भी मगन हो लिए आपकी रचना के साथ.

    ReplyDelete
  74. "चले चन्द्र मंथर, निडर यामिनी है,
    वसन बन के फैली, प्रखर चाँदनी है ।
    अमावस की रातें, जो सहना था, सह लीं,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।"

    जीवन के प्रति सकारात्मक विचार को दर्शाती हुई कविता...
    सुन्दर शब्द,अच्छी प्रस्तुति.....!!

    ReplyDelete
  75. अरुण के मंत्र और निशा के गीत हों, तो जीवन की लहरी का मगन होके बहना स्वयंसिद्ध है.

    बधाई,बंधु.

    ReplyDelete
  76. आप का समग्र व्यक्तित्व मुझे बेहद प्रभावित करता है। आपसे पहला परिचय ज्ञान्दुत्त पण्डे जी के ब्लॉग से हुआ था। आपकी कविता\ गीत बहुत सुन्दर है। अर्चना जी ने बहुत सुन्दरता से गाया है । सुनके विद्यालय के दिन याद आ गए जब सस्वर कविता पाठ हुआ करता था- अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता में। ऐसी ही धुन पर एक कविता गयी जाती थी -
    "समय कि शिला पर मधुर चित्र कितने किसी ने बनाये किसी ने मिटाए।
    किसी ने लिखी आंसुओं से कहानी किसी ने पढ़ा किन्तु दो बूँद पानी।"
    रचनाकार का नाम याद नहीं आ रहा।आपकी kavita से ऐसा लगता है कि आपने भी अपने हिस्से का संघर्ष जिया और किया है , मगर उसकी कडुआहटआपके व्यक्तित्व और रचना में नहीं दीखता है।
    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  77. जीवन के सब पथ स्वयं नापने थे,
    बँधे हाथ, नियमों के शासन घने थे ।
    आशा की बूँदों की बरसात पहली,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।३।....

    बहुत सुंदर गीत. आशा और हर्ष की लहरी. शुभकामना

    ReplyDelete
  78. बहुत ही ताज़गी लिए रचना...

    ReplyDelete
  79. अच्छे गीत को जब मिले,सुर ,सरगम और साज,
    शब्द, भाव में गूँथ दें ,एक नया अंदाज़ !

    अर्चना जी का सुन्दर गीत उनकी सुमधुर आवाज़ में सुनवाने के लिए धन्यवाद !
    धुन की गरिमा का पूर्ण निर्वाह करती आपकी आवाज़ सुनकर लग रहा है कि आपने निश्चय ही संगीत की शिक्षा ली है !
    आभार !

    ReplyDelete
  80. "अरुण मन्त्र गाता, निशा गीत गाती,सन्ध्या बिखेरे छटा लालिमा की ।रहे खिलखिलाती वो, चुलबुल दुपहरी,मगन होके बहती है, जीवन की लहरी "
    मगन कर दिया,मस्त कर दिया ,अब क्या कहें प्रवीण जी,आपने तो पस्त कर दिया .

    ReplyDelete
  81. मगन होके बहती है, जीवन की लहरी....

    बहुत खूबसूरत रचना है प्रवीन जी ... धन्यवाद हम तक पहुँचने के लिए ...

    ReplyDelete
  82. @ कुश्वंश
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ Manoj K
    आप मगन रहें, आनन्दित रहें, ईश्वर से प्रार्थना है।

    @ पारुल "पुखराज"
    स्वर का बस प्रयास ही किया है, बस यही लगा कि कहीं मेरे स्वर में भाव भटक न जायें।

    @ ***Punam***
    जीवन की सकारात्मकता से ही उत्पन्न होता है यह उत्साह।

    @ ऋषभ Rishabha
    पर कभी कभी दुपहरी का खिलखिलाना भी आवश्यक है।

    ReplyDelete
  83. @ rakesh ravi
    बिना पीड़ा की गहराई झेले उत्साह का हल्कापन अनुभव भी नहीं किया जा सकता है। यूँ ही शब्द आलोड़ित रहें, ईश्वर से प्रार्थना है।

    @ मेरे भाव
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ rashmi ravija
    उत्साह में सदा ही नयापन आता है।

    @ ज्ञानचंद मर्मज्ञ
    संगीत की कोई शिक्षा नहीं ली है, बस सुन सुन कर सीखा है।

    @ Rakesh Kumar
    मगन रहें, आनन्दित रहें,
    मधुर स्वरों से प्लावित रहें।

    ReplyDelete
  84. @ क्षितिजा ....
    काश इस प्रवाह में सब आनन्दित हों।

    ReplyDelete
  85. कभी मुस्कराती, कभी गुनगुनाती,
    उतरती गगन-पथ, परी कल्पना की ।
    सुखद आस बनकर विचारों में ठहरी,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।६।।

    bahut sunder!

    ReplyDelete
  86. ऑडियो फ़ाइल नहीं प्ले हो रहा मेरे लैपटॉप पे...खैर सुबह देखूंगा...फ़िलहाल तो इतनी जबरदस्त कविता आप कैसे लिख लेते हैं हिंदी में :)

    ReplyDelete
  87. @ Anjana (Gudia)
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ abhi
    मन बह जाता है, कविता बन जाती है।

    ReplyDelete
  88. बात रख लेना का कोटि कोटि आभार....गजब भाई गजब!! आनन्द आ गया..

    ReplyDelete
  89. बहुत दिनों के बाद इधर का रुख किया है...
    आने पर बहुत ही सुन्दर कविता पढने को मिली...
    धन्यवाद... :))

    ReplyDelete
  90. अभी फिर से आया, कविता सुनने...सुबह बन गयी सर :)

    ReplyDelete
  91. बेहतरीन रचना .....
    जीवन कि लहरी ..... बहुत खूब

    ReplyDelete
  92. @ Udan Tashtari
    आपकी बात तो रख ली पर सुर नहीं रख पाया।

    @ shekhar suman
    बहुत धन्यवाद आपके आगमन का।

    @ Khare A
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ abhi
    काश ऐसै ही उमंग में आपका जीवन कटे।

    @ Coral
    जीवन की लहरी यूँ ही बहती रहे।

    ReplyDelete
  93. बँधे हाथ, नियमों के शासन घने थे
    प्रश्नों का निर्वाण, अब उत्तरों का,
    मचता है उत्पात, सोते हैं प्रहरी

    वाह क्या कहन है प्रवीण भाई, आप को बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  94. छन्‍द को निर्वासित करने में जुटे इस समय में आपकी यह रचना निराशा के कुहासे को चीरती है, भरोसा दिलाती है।
    शुक्रिया।

    ReplyDelete
  95. @ Manpreet Kaur
    बहुत धन्यवाद आपका।

    @ Navin C. Chaturvedi
    बहुत धन्यवाद आपका, यूँ ही जीवन लहरी बहती रहे।

    @ विष्णु बैरागी
    उत्साह में उमंग की लय,
    कविता में छंद की लय।

    ReplyDelete
  96. प्रश्नों का निर्वाण, अब उत्तरों का,
    स्वच्छन्दता से भरे उत्सवों का ।
    मचता है उत्पात, सोते हैं प्रहरी,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।... बहुत सुन्दर गीत.

    ReplyDelete
  97. अमावस की रातों के बाद ही जीवन का उजियारा दिखता है।
    प्रवीण जी, अभी हाल ही में ऐसा अनुभव किया. बस जीवन संघर्ष का आनंद ले रहा हूँ.

    ReplyDelete
  98. कभी मुस्कराती, कभी गुनगुनाती,
    उतरती गगन-पथ, परी कल्पना की ।
    सुखद आस बनकर विचारों में ठहरी,
    मगन होके बहती है, जीवन की लहरी ।।६।।
    adbhut rachna ,aanand ki anubhati hui .

    ReplyDelete
  99. @ सुलभ
    जितनी गहरी अमावस आती है जीवन में, चाँदनी की प्रखरता उतनी ही स्पष्ट दिखती है। बहुत धन्यवाद आपका।

    @ ज्योति सिंह
    आपका आनन्द यूँ ही प्रफुल्लित बना रहे।

    ReplyDelete
  100. प्रिय बंधुवर प्रवीण पाण्डेय जी
    सादर सस्नेहाभिवादन !

    अरुण मन्त्र गाता, निशा गीत गाती,
    सन्ध्या बिखेरे छटा लालिमा की


    सुंदर , श्लील शब्दावली !
    अनुपम अद्वितीय भाव !
    बहुत सुंदर गीत है …


    हार्दिक बधाई !

    मंगलकामनाएं !!

    ♥होली की अग्रिम शुभकामनाएं !!!♥


    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  101. @ Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार
    बहुत धन्यवाद आपका, इस उत्साहवर्धन के लिये।

    ReplyDelete
  102. बढ़िया गीत

    ReplyDelete
  103. @ नीरज बसलियाल
    बहुत धन्यवाद आपका।

    ReplyDelete
  104. जीवन के प्रति सकारात्मक विचार को दर्शाती हुई अच्छी प्रस्तुति

    ReplyDelete
  105. @ संजय भास्कर
    यही सकारात्मकता हमारी ऊर्जा को बढ़ा जाती है।

    ReplyDelete
  106. हम भी मगन हो गए आपकी काव्य लहरी में.

    ReplyDelete
  107. @ shikha varshney
    बहुत बहुत धन्यवाद आपका।

    ReplyDelete